CG BIG NEWS : स्टाफ है, फिर काम क्यों नहीं हो रहा, शिकायत क्यों आ रही?कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने नवागढ़ में ली अधिकारियों की बैठक… सबको दी हिदायत… अगली बार से नहीं होना चाहिए गलती…..। चमन बहार

जांजगीर-चाम्पा। कलेक्टर

तारन प्रकाश सिन्हा ने आज नवागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत तहसील कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और गौठान सहित धन्वंतरि जेनेरिक दवा दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनपद कार्यालय नवागढ़ में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और सख्त हिदायत दी कि समय पर कार्यालय पहुँचे। आपके कार्यालयों में इतने स्टाफ है। फिर भी आम नागरिकों से जुड़ा हुआ काम समय पर क्यों नहीं हो पा रहा है ? आप सबकी शिकायत क्यों आ रही है ? आप समय पर दफ्तर नहीं पहुचेंगे और देरी से आकर जल्दी भाग जाएंगे तो विभागीय कार्य समय पर कैसे पूरे होंगे ? आप सभी अलर्ट हो जाइए। मैं सबकों हिदायत दे रहा हूं। सुबह 10 बजे ऑफिस आइए और शाम 5.30 बजे तक शासकीय कार्य करें। लापरवाही न करें। आपकी शिकायत मुझ तक पहुँच रही है।

समझाइश के बाद भी सुधार नहीं हुआ तो कार्यवाही से नहीं बचेंगे। बैठक में कलेक्टर श्री सिन्हा ने ब्लॉक स्तरीय विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने बीआरसी और सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालय समय पर खुले और शिक्षक समय पर स्कूल पहुच जाएं यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। विद्यालय में नियमित अध्ययन और जांच परीक्षा के माध्यम से बच्चों के ज्ञान के स्तर को बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने सीएमओं को निर्देशित किया कि क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था में कोई ढील न बरती जाए। निकाय में आमदनी बढ़ाने और नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया जाए।

कलेक्टर ने जनपद अंतर्गत निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जनहितैषी कार्यों को समय पर पूरा कराएं। गांव जाकर कार्यों को देखे और समीक्षा भी करें। उन्होंने राजीव गाँधी किसान न्याय योजना, राजीव गाँधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, धान के बदले अन्य फसल लेने की जा रही तैयारी, राजीव युवा मितान क्लब के गठन की जानकारी ली।

error: Content is protected !!