CG BIG NEWS :नये कलेक्टर कर रहे ताबड़तोड़ कार्रवाई…. 5 पटवारियों का तबादला… गलती बर्दाश्त नहीं… देखें कहां- कहां की पटवारी का हुआ तबादला….। चमन बहार
दिनेश देवांगन .
बलौदाबाजार। कलेक्टर रजत बंसल ने गंभीर शिकायतों एवं कार्य में लापरवाही बरतने के चलते अनुविभाग बलौदाबाजार अंतर्गत 5 पटवारियों का तबादला कर दिया गया है। इस संबंध में एसडीएम बलौदाबाजार बजरंग दुबे ने आदेश जारी किया है।
इसके साथ ही जनपद पंचायत पलारी के डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के शाखा में बदलाव करते हुए उन्हे अन्य कार्य जिम्मेदारी देते हुए चेतावनी दी है। उक्त पटवारियों का तबादला एक ही स्थान पे लम्बे अरसे तक जमे रहने एवं आमजनों के कार्य नहीं करने के चलते किया गया है।
कलेक्टर रजत बंसल ने सभी राजस्व अधिकारियों को दो टूक कहा है कि आम आदमी का आवेदन निर्धारित समय सीमा के भीतर ही निराकरण होना चाहिए। उन्हे अपने कार्यालयों का चक्कर नहीं लगवाना है। अगर उनके आवेदनों में कुछ कमी रह जाती है तो उन्हे नियमानुसार बताकर उनके समस्याओं का निराकरण करें। वह बडे़ उम्मीदों के साथ आपके पास आते है। उनके उम्मीदों पर खरा उतरना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।
स्थानांतरित पटवारियों में अजय प्रभाकर तिल्दा से बगबुड़ा, कृपाराम वर्मा मरदा से चंगोरी, कौशिल्या साहू मुण्डा से कानूनगो शाखा बलौदाबाजार, दिनेश पैकरा अमलकुण्डा से करदा, हिमशिखा श्रेय नवागांव से गुमा कर दिया गया है। इसके साथ क्षितिज पटेल को मुण्डा, डेनिश ध्रुव को तिल्दा, ओमप्रकाश वर्मा को अमलकुण्डा, आशिफ अली को मरदा, तुलसी बर्मन को डोंगरीडीह एवं देवेन्द्र कुमार वर्मा को नवागांव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह जनपद पंचायत पलारी में खाद्य शाखा के डाटा एण्ट्री ऑपरेटर रमेश कुमार वैष्णव के शाखा में परिवर्तन कर दिया गया है। उनके जगह श्रीमती ओमकुमारी वर्मा को कार्य की जिम्मेदारी दी गई है।
गौरतलब है कि विगत दिनों कलेक्टर रजत बंसल से इन पटवारियों एवं ऑपरेटर का नामजत शिकायत जनचौपाल में ग्रामीणों द्वारा की गई थी। प्रथम दृष्टता में इनके कामकाज में बड़ी लापरवाही सामने आयी इस आधार पर सभी स्थानांतरण किया गया है।