CG- बड़ी खबर : बिजली होगी महंगी…विद्युत शुल्क संशोधन विधेयक पारित … जाने कितनी प्रतिशत की दर में बढ़ेगी … । चमन बहार

रायपुर ।‌‌

अब बिजली महंगी होने पर बड़ी खबर आई है, छत्तीसगढ़ में बिजली महंगी हो जायेगी, छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का चौथा दिन था, सदन में आज छत्तीसगढ़ विद्युत शुल्क संशोधन विधेयक पारित हो गया‌ । घरेलू उपभोक्ताओं पर ऊर्जा प्रभारो में वृद्धि हो गयी है, ऊर्जा प्रभार अब 8 प्रतिशत से बढ़कर 11 प्रतिशत हो गया है. वहीं 3% की बढ़ोत्तरी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए की गयी है. गैर घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 12% प्रतिशत से बढ़ाकर 17% किया गया है।

नये विधेयक के बाद मिनी स्टील प्लांट और फेरो एलॉयज इकाईयों के लिए ऊर्जा प्रभार 6% से बढ़ाकर 8% प्रतिशत किया गया, वहीं आटा चक्की, आईल, थ्रेसर, एक्सपेलर के लिए 3% से बढ़ाकर 4% किया गया. कोयला और ईंधन की दरों में वृद्धि के चलते ऊर्जा प्रभार में बढोत्तरी की जा रही है. सीमेंट उद्योग केलिए ऊर्जा भार को 15% से बढ़ाकर 21% किया गया है।

वहीं 25 हॉर्सपावर तक के एलटी उद्योगों के लिए 3% से बढ़ाकर 4% किया गया है, विधानसभा में छग उपकर संशोधन विधेयक पास हुआ, प्रदेश में संपति की ब्रिक्री, दान, बंधक या तीस साल से अधिक के लीज पर लगाने वाले स्टाम्प शुक्ल में वृद्धि होगी।

स्टाम्प शुल्क पर लगने वाले शुल्क में 5% से बढ़ाकर 12% उपकर लगेगा, इस उपकर (सेस) के जरिये 100 करोड़ प्राप्ति का लक्ष्य है, इस प्राप्त राशि का उपयोग रोजगार मिशन और राजीव गांधी मितान क्लब में खर्च किया जाएगा, विपक्ष ने इस विधेयक को जल्दबाजी में लाने का आरोप लगाया‌ ।

error: Content is protected !!