CG बड़ी खबर : कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक सम्पन्न लिया निर्णय…. अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा.. अब फिर से इस तारीख से शुरू होगा हड़ताल… बड़ा सवाल-बच्चों कि पढ़ाई का किसी को चिंता नहीं….। चमन बहार
रायपुर ।
इस समय बड़ी खबर निकल कर आ रही है कि अब 25-29 तारिख के बाद अब 22 अगस्त को फिर से हड़ताल होने वाली है ।
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय कर लिया है। आज रायपुर में हुई 88 संगठनों की बैठक में फेडरेशन ने 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने का निर्णय लिया गया हैं।
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान कर दिया है। 22 अगस्त से कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने जा रहा है। आज 80 से ज्यादा संगठनों की राजधानी रायपुर में हुई बैठक के बाद प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने अनिश्चितकालीन आंदोलन की तारीख का ऐलान किया।
आज कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तमाम घटक संगठन राजधानी में बुलाई गई बैठक में मौजूद थे। ये वो संगठन है, जिन्होंने अधिकारी फेडरेशन के पांच दिवसीय आंदोलन को समर्थन दिया था। सभी कर्मचारी संगठनों ने एकसुर में कहा कि उनकी मांग को लेकर पांच दिवसीय निश्चितकालीन आंदोलन का सरकार की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा। लिहाजा, अनिश्चितकालीन आंदोलन ही एकमात्र रास्ता बचा है।
इससे पहले कर्मचारी संगठन अलग तरीके से सरकार को जगाने की कोशिश करेगा। इस दौरान 15 अगस्त को मुख्यमंत्री के संबोधन पर भी सभी की नजर रहेगी।
बड़ा सवाल यह भी है कि इस तरह के हड़ताल में गरीब वर्ग के बच्चों का स्कूल हड़ताल की वजह से पढ़ाई बंद हो जा रही है जिसका जिम्मेदार लेने वाला कोई नहीं , वहीं बात की जाये कि शिक्षाकर्मी की तो उनके बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई करते हैं जिसके चलते केवल मध्यम और गरीब वर्ग के बच्चों की ही पूर्ण रूप से ठप सी नजर आयेंगी।