CG BIG BREKING:ओमिक्रॉन के 13 नए मरीज मिले : ओमिक्रॉन विस्फोट…. राज्य में पहली बार 24 घंटे में मिले 13 ओमिक्रॉन मरीज… इन जिलों में मिली ओमिक्राॅन….

रायपुर ।कोरोना संक्रमण की गति लगातार बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर पीक की ओर बढ़ने लगी है। वही आज छत्तीसगढ़ में ओमिक्रॉन के 13 नए मरीज मिले हैं। नए मरीजों में रायपुर में 3, दुर्ग में 3 और राजनांदगांव के 7 मरीज हैं। ओमिक्रॉन से अब तक 21 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
नए मरीज़ में दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र 13 और 17 साल की है। जिन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है उनकी कोई ट्रेवेल हिस्ट्री नहीं है। वे विदेश से आए किसी व्यक्ति या परिवार के भी संपर्क में नहीं आए थे।राज्य में ओमिक्रॉन से अब तक 21 लोग संक्रमित हो चुके है