CG – भ्रष्टाचार पर कार्रवाई: SDM ने की कार्यवाही… इस गांव के सरपंच और सचिव से वसूले जायेंगे 8 लाख 77 हजार 475 रुपये… जांच मे पाई गई कई प्रकार की अनियमितता… गलत तरीके से राशि आहरण…। चमन बहार
बलौदाबाजार। ग्राम पंचायत दावनबोड के सरपंच और सचिव पर शिकायतकर्ता शैलेन्द्र वर्मा द्वारा की गई शिकायत के जांच करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिमगा के द्वारा अलग- अलग बिंदुओ में अनियमितता और गलत तरीके से राशि के आहरण में कुल 877475 रुपये की राशि के वसूली का आदेश अनुविभागीय अधिकारी सिमगा द्वारा दिया गया है।जिसमे सरपंच गोविंद वर्मा और सचिव मुकेश निषाद से सामान रूप से वसूली करने को कहा गया है ।
अनुविभागीय अधिकारी के आदेश की अवहेलना करने पर संपत्ति की कुर्की या सिविल जेल भेजा जा सकेगा। शिकायतकर्ता के बताये अनुसार 14वे व 15वे वित्त और मूलभूत में भारी गबन होने पर उन्होंने जांच के लिए आवेदन किया था , जिसके निष्कर्ष में वसूली का आदेश दिनांक 27/06/2022 को दिया गया है।