CG: होली के 2 दिन पहले जेल से छुटा था आरोपी, बाहर आते ही किया हत्या… होली के दिन शराब के नशे में युवक की हत्या… सीने में किया वार…। चमन बहार

CG: Accused was released from jail 2 days before Holi… young man killed in drunken state on Holi day

रायपुर।

थाना पंडरी क्षेत्रांतर्गत सतनामी पारा में हत्या की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी हेमंत साहू को गिरफ्तार किया गया है। होली के दिन थाना पंडरी क्षेत्रांतर्गत मोवा स्थित सतनामी पारा में हेमंत साहू एवं पप्पू सेन जो एक-दूसरे से परिचित है, दोनों के मध्य शराब के नशे में किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ। जिस पर हेमंत साहू ने वार कर पप्पू सेन को आहत कर दिया।

उपचार के दौरान अस्पताल में पप्पू सेन उम्र 31 साल निवासी मोवा पंडरी रायपुर की मृत्यु हो गई। जिस पर पुलिस द्वारा आरोपी हेमंत साहू पिता दिलीप साहू उम्र 19 साल निवासी नगर निगम जोन 09 कार्यालय के सामने सतनामी पारा पंडरी रायपुर को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। आरोपी हेमंत साहू आदतन बदमाश है, जो पूर्व में भी चोरी एवं मारपीट के प्रकरण में बाल संप्रेक्षण गृह माना एवं केन्द्रीय जेल रायपुर में निरूद्ध रह चुका है।

होली त्यौहार के मद्देनजर आरोपी हेमंत साहू को दिनांक 06.03.23 को थाना पंडरी से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् जेल भी भेजा गया था। गिरफ्तार आरोपी – हेमंत साहू पिता दिलीप साहू उम्र 19 साल निवासी नगर निगम जोन 09 कार्यालय के सामने सतनामी पारा पंडरी रायपुर है।

error: Content is protected !!