CG: 26 जवान एक साथ बीमार , कारण जानकर रह जायेंगे हैरान…. पढ़ें पूरी खबर चमन बहार के साथ….
रायपुर। कोरोना के बाद अब जवानों में तेजी से डेंगू और टाइफाइड फैल रहा है, राजनांदगांव में दो दिन से पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में डेंगू और टाइफाइड ने कहर बरपा दिया है।
यहां अब तक 26 जवान बीमार निकल चुके हैंं, इनमें से 9 जवान डेंगू से पीड़ित हैं तो वहीं 17 जवानों को टाइफाइड हो गया है, इनमें से 22 जवानों को पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मेडिकल टीम ने पीटीएस में कैंप किया है और लगातार अन्य जवानों की भी जांच की जा रही है, राहत की बात यह है कि 40 जवानों की कोविड एंटीजन जांच हुई पर सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही, एक ही जगह पर बड़ी संख्या में डेंगू और टाइफाइड के मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है।
नगर निगम की फॉगिंग मशीन को बुलाकर मच्छर भगाने के लिए पूरे परिसर में दवाइयों का छिड़काव किया गया, कुएं, नलकूप सहित अन्य जलस्रोत के आसपास भी दवाइयों का छिड़काव किया गया, मौके पर पीएचई की टीम बुलाकर पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है, जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि आखिर किस वजह से यहां पर डेंगू और टाइफाइड की शिकायत सामने आई है, जलस्रोतों में पानी की शुद्धता के लिए वॉटर प्यूरीफायर लिक्विड डाला गया, इसके अलावा यहां पर अन्य सावधानियां भी बरती जा रही हैै।