आज शिवरीनारायण में छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह मे चमन बहार MEDIA 24X7 का कैलेंडर 2024 का विमोचन हुआ। पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश द्वारा चमन बहार MEDIA 24X7 कैलेंडर 2024 का विमोचन किया गया वही कैलेंडर का लोगों ने सराहना भी किया ।
आपकों बताते चले कि चमन बहार MEDIA 24X7 लगातार तीन साल से क्षेत्र समेत प्रदेश में सक्रिय है वही यह पहला साल है जो कैलेंडर प्रकाशित कराया गया है, चमन बहार MEDIA 24X7 संपादक दिनेश देवांगन ने यह कैलेंडर प्रकाशित कराया है।
प्रदेश के कई जिलों से पहुंचे थे पत्रकार…
समारोह में प्रदेश के हर जिला से पत्रकार पहुंचे थे जिनका प्रशस्ति पत्र और मूमेंटो द्वारा सम्मान किया गया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ द्वारा आयोजित किया गया था पत्रकारों को सम्मान मिलने के बाद चहरे खिले नजर आये, साथ ही शिक्षकों और नेताओं का भी सम्मान किया गया सभी ने छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ का आभार व्यक्त किया ।
बलौदाबाजार। ससंदीय सचिव व बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव राय ने एक बार फिर साबित किया कि जहाँ नजर पड़े और उस पर कार्यवाही न हो ऐसा हो सकता है क्या ? ताजा मामला सरसींवा का है जहाँ रोड में पानी भरा हुआ था जिसक
रायपुर। पिहरीद गांव के बोर में गिरने वाले राहुल साहू का नाम अब पीएससी की परीक्षा में भी आ गया है, पिहरिद गांव के राहुल के संबंध में छग पीएससी ने परीक्षा में सवाल पूछा है, छग पीएससी ने क्षेत्रीय परिवहन
उन्होंने सभी व्यवसायिक संस्थानों तथा व्यापारियों से आग्रह किया है कि वे कोरोना गाइडलाइन का पालन करें तथा अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ सैनिटाइजर एवं मास्क का उपयो