CG- शिक्षक पात्रता परीक्षा में नकल का मामला… संयुक्त संचालक से जारी किया हुआ आदेश… गणित के शिक्षक सस्पेंड…। चमन बहार

अम्बिकापुर।

गणित के शिक्षक भुवनेश्वर चौधरी को टी.ई. टी परीक्षा में नकल कराने में संलिप्त पाये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से निलंबित किया गया है। संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा संभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है।

जारी आदेश में कहा गया है की प्रारंभिक जाँच में भुवनेश्वर चौधरी, शिक्षक (गणित) पू.मा.शाला महुवाडीह, विकास खण्ड फरसाबहार जिला जशपुर छत्तीसगढ़ को जिला रायगढ़ के परीक्षा केन्द्र शा.उ. मा. वि. नंदेली केन्द्र में टी.ई. टी परीक्षा में नकल कराने में संलिप्त पाये जाने के कारण प्रथम दृष्ट्या दोषी पाये जाने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम-1965 के नियम 3 (1) (एक) (दो) (तीन) के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम – 1966 के नियम 9 (1) (क) के तहत् एतद् द्वारा तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से निलंबित किया जाता है।

जारी आदेश में कहा गया है की निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी फरसाबहार जिला जशपुर नियत किया जाता है। निलंबन काल में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

error: Content is protected !!