CG- उपचुनाव : जनपद सदस्य, सरपंच और पंच के रिक्त पदों पर होगा उपचुनाव….मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम शुरू…। चमन बहार
By-elections will be held on the vacant posts of District Member, Sarpanch and Panch…. Voter list revision work begins.
रायपुर।
छत्तीसगढ् राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार रायपुर जिले के चार विकासखंडों में एक जनपद पंचायत सदस्य, पाँच सरपंच एवं 15 पंच के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन आज 09 नवम्बर को कराया जाकर दावा आपत्ति की कार्यवाही की जा रही हैा
दावा आपत्ति सोलह नवम्बर तक लिया जाकर उसका निराकरण निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकारी द्वारा किया जाएगा। सूची का अंतिम प्रकाशन छह दिसम्बर को किया जाएगा । प्रारंभिक प्रकाशन अनुसार विकासखण्ड आरंग अन्तर्गत कुल 07 ग्राम पंचायतों में 12 हज़ार 116,अभनपुर अन्तर्गत छह ग्राम पंचायतों में 12 हज़ार 411, तिल्दा अन्तर्गत आठ ग्राम पंचायतों में 10 हज़ार 730 व धरसींवा अन्तर्गत चार ग्राम पंचायतों में 7 हज़ार 294 को मिलाकर कुल 42 हज़ार 551 मतदाता दर्ज हैं।