CG-प्राईवेट पार्ट मे डाली जलती लकड़ी : दो पक्षों मे‌ विवाद, फिर प्राइवेट पार्ट में जलती हुई लकड़ी डाल दी… जाने पूरा मामला…। चमन बहार

Burning wood was put in the private part: Dispute between two parties, then burning wood was put in the private part… know the whole matter….

कोरबा में दो युवकों ने मिलकर एक युवक के प्राइवेट पार्ट में जलती हुई लकड़ी डाल दी। घटना के वक्त पीड़ित अपने मामा के साथ अलाव ताप रहा था। उसी वक्त दोनों आरोपी पहुंचे और हमला कर भाग निकले हैं। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार मानिकपुर बस्ती में रहने वाला अमित खलखो मंगलवार रात को बस्ती में ही अलाव ताप रहा था। इस बीच उसी के बस्ती के रहने वाले रंजीत और विक्की नाम के युवक पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद पहले इन लोगों ने सामान्य बातचीत की। फिर झगड़ा करना शुरू कर दिया। बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच में काफी विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि विक्की ने पहले अमित को पीछे से मारा और पकड़ लिया। वहीं रंजीत ने सामने से आकर अलाव से जलती हुई लकड़ी निकाली और अमित के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया था।

घटना के वक्त अमित ने हाफ पैंट पहन रखी थी। यही वजह रही कि घटना में बाल-बाल वह बच गया, लेकिन उसके जांघ और पैर में चोटें आई हैं। वारदात के बाद दोनों मौके से भाग निकले। अमित को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद अमित ने बुधवार को पूरे मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया है कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद था। जिसके चलते यह घटना घटी है।

error: Content is protected !!