रिश्वतखोर RI : राहौद में जमीन नापने के बदले मांगे 4 हजार रुपए…आर आई ने कहा – 1 हजार म पत्ता नी ठोले … जाने क्या है पुरा मामला…। चमन बहार

Bribe taker RI: asked for 4 thousand rupees instead of measuring the land in Rahoud… RI said – 1 thousand leaves in bag… don’t know what is the whole matter…

जांजगीर चांपा ।

भ्रष्टाचार की एक बड़ी खबर राजस्व विभाग से आ रही है पामगढ़ राजस्व विभाग के तात्कालिक राजस्व निरीक्षक (आर आई) जितेन्द्र सिंह ठाकुर ने राहौद नगर के सुरज देवांगन की जमीन नापने गये थे इस दौरान सुरज देवांगन ने अपने मोबाइल फोन से पूरी मामला को कैमरे में कैद कर लिया जिसमें आर आई जितेन्द्र सिंग ठाकुर अपने असिस्टेंट के साथ जमीन नापने गये थे, जमीन नापने के बाद आर आई ठाकुर ने कहा कि ‘‘‘‘ येमा नई होय कुछु , ये मा पत्ता नी ठोले 1 हजार मे पत्ता नही हिलेगा, एक काम करा वैसे सब से 5 हजार लेथन 4000 हजार दे देवा’’’’ इसके बाद पीड़ित ने उन्हें 3500 रुपए दिये तक जाकर उनकी रुकी हुई काम पुरी हुई, नहीं तो कई महीनों से पीड़ित को घुमा रहे थे। लेकिन पैसे कि बात (खर्चा पानी) हुई तो मेरी काम बन गई लेकिन पीड़ित ने 3500 रु दिया है जो की गलत है राजस्व विभाग में कही भी ऐसा पैसा लेने देने की नियम नहीं है।

ये है रिश्वतखोरो के लिए कानून…

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम,1988 (Prevention Of Corruption Act) की धारा 7 में लोक सेवक द्वारा रिश्वत लेने पर अपराध को परिभाषित किया गया है. धारा 7के तहत अगर कोई लोक सेवक किसी भी तरह की कोई रिश्वत लेता है तो वह एक दंडनीय अपराध माना जाएगा।
सुरज देवांगन राहौद निवासी ने बताया कि मैं अपने जमीन को नक्शा काटने और जमीन नापने के लिए कहा तो घुमा रहे थे फिर आर आई साहब ने मेरे से 4 हजार रुपए की मांग इसकी विडियो मैं खुद शर्ट के जेब मे मोबाइल रखकर बनाया जिसमें करीब 8 मिनट की विडियो रिकॉर्ड हो गया है जिसका विडियो मेरे पास है मैंने वह विडियो अभी तक कही भी शेयर नहीं किया हुं वह विडियो मे मेरे से 4 हजार रुपए की मांग की थी जिसमें मैंने 3 हजार 500 रुपये दिया हूं इस विडियो के आधार पर ही मैं उच्च राजस्व व दंडाधिकारी के पास शिकायत करुंगा जिसमें नियमानुसार कार्रवाई की मांग करुंगा।
इस मामले मे चमन बहार टीम ने आर आई जितेन्द्र सिंह ठाकुर से वर्जन लेना चाहा लेकिन उन्होंने नहीं दिया।

error: Content is protected !!