BREAKING:राजधानी रायपुर में आज से सजेगा बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुनाएंगे कथा… होगी 9 दिवसीय श्रीराम कथा वाचन…। चमन बहार

BREAKING: The court of Bageshwar Dham government will be decorated in the capital Raipur from today…. Raipur will come for 9-day Shri Ram Katha recitation….

रायपुर ।

राजधानी में प्रसिद्ध बागेश्वर धाम सरकार का दरबार सजेगा. गुढ़ियारी स्थित हनुमान मंदिर मैदान में इसका आयोजन किया जा रहा है. जिसमे प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों से भी लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे.बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध संत आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 9 दिवसीय श्रीरामकथा वाचन के लिए रायपुर आएंगे। बागेश्वरधाम के नाम से प्रसिद्ध धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री इस कथा पाठन करेंगे। श्रीरामकथा 16 से 25 जनवरी तक आयोजित होगी।

2 दिन लगेगी दिव्य दरबार….

इस दौरान बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर और कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार भी लगेगा। इसमें बागेश्वरधाम सरकार श्रद्धालुओं की समस्याओं का समाधान करेंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। दरबार 20 से 21 जनवरी को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लगेगा। इसमें पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार की मदद से श्रद्धालुओं की समस्याओं का समाधान करेंगे।

कौन हैं बागेश्वर धाम?

मध्यप्रदेश के धतरपुर जिले के ग्राम गड़ा में बागेश्वर धाम स्थित है। बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री भक्तों को देखकर ही बता देते हैं कि उन्हें क्या समस्या है। बागेश्वर धाम में रोजाना हजारों की तादाद में लोग दर्शन करने के लिए जाते हैं। जहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के लिए लंबी- चौड़ी लाइन लगती है। और बाद में पंडित धीरेंद्र भक्तों से मिलकर एक पर्ची बनाते हैं जहां वो उनकी परेशानियों को लिख देते हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री का ये अंदाज देख लोग सोशल मीडिया में हैरान हैं। दूसरे प्रदेशों से भी लोग बागेश्वर धाम को एकबार देखने आ रहे हैं।

error: Content is protected !!