ब्रेकिंग न्यूज : कसडोल BEO पर लगे गंभीर आरोप… कई शिकायत के बाद भी नही हो रही है कोई कार्रवाई… छप्रसंशिसं के जिलाध्यक्ष ने लगाये कई आरोप… अब तक क्यों नही हुई बीईओ पर कोई कार्यवाही ? कई सवाल खड़े हो रहे… पढ़ें…। चमन बहार
बलौदाबाजार । छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष नंदलाल देवांगन ने एक बार फिर बलौदाबाजार कलेक्टर से बीईओ राधेलाल जायसवाल पर शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही होने बाद फिर से शिकायत किया गया है।
लगातार विवादों मे उलझें नजर आ रहे हैं बीईओ राधेलाल जायसवाल….
इतने आरोपी के बाद भी कोई कार्रवाई नही हो रही जो कई प्रकार के सवाल खड़े कर रहा है क्या बीईओ की ऊपर तक पहुंच बन गई है जिसके चलते उनके ऊपर अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नही हो रही ? या कोई नेता, मंत्री का सहायता मिल रहा है जिसके बल पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है ? अर्पित कर दो तन मन धन जैसे कई आदेश निकाले जिसमें आज तक कार्यवाही नही हुई वही इनकी मामला को ठंडे बस्ते मे डाल दिया जा रहा है। जिसके चलते कई प्रकार के काम कसडोल शिक्षा विभाग में हो रहा है कोई शिक्षक 7 महीने से शाला नही आ रहा तो कोई आ रहा है तो शराब पीकर आ रहा है ऐसे तमाम मामले पड़े हैं जो कसडोल शिक्षा विभाग के दुर्दशा को बताती जरुर है लेकिन कार्यवाही के तरस रहे हैं।
शिकायत पत्र मे लिखा गया है कि कसडोल ब्लॉक के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर एल जायसवाल जब से पदभार ग्रहण किये है तभी से हमारे ब्लॉग कसडोल के बीईओ कार्यालय द्वारा मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है और बीईओ द्वारा बिना पैसे के कोई कार्य नही किया जा रहा है। वर्तमान में हमारे विकासखण्ड कसडोल मे महीनों पूर्व शिक्षक/प्रधानपाठकों सेवानिवृत्त हुए हैं जिनमें करीब 10 शिक्षक है, लेकिन सेवानिवृत्त शिक्षकों का पेंशन प्रकरण आज पर्यन्त है पूर्ण रूप से निराकारण नही हुए हैं । इस संबंध में लगातार पूर्व में लगातार शिकायत किया जा चूका है तथा अखबारों मे भी खबर आ चुकी है , लेकिन बीईओ कार्यालय कसडोल में पदस्थ राधेलाल जायसवाल एवं लिपिक जितेन्द्र खुंटे द्वारा लगातार गलत जानकारी दिया जा रहा है। कई शिक्षकों का अवकाश नगदीकरण, GST तथा अन्य पेंशन संबंधी प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया जा रहा है इस तरह के मूल समस्याओं को निराकृत करने के बजाय विभिन्न वसूली में लगे हैं। जिसके बाद 10 सेवानिवृत्त शिक्षकों की सूची है जिसमें उच्च कार्यलय से आदेशानुसार सेवानिवृत्त पश्चात 1 माह में पेंशन प्रकरण पूर्ण करने का आदेश दिया गया था।
आरोप 02
28 जून 2023 शाला खुलने के उपरांत बीईओ कसडोल द्वारा उच्च कार्यलय के आदेश को नकारते हुए इस वर्ष शाला सत्र 2023 में जुलाई से अभी तक 25 से 30 शिक्षकों का व्यवस्था किया गया है और ऐसे शाला से शिक्षकों को हटाया गया है जहां पे पहले से ही शिक्षकों की कमी है । उदाहरण में प्राथमिक शाला थरगांव में 2 शिक्षिका कार्यरत है जिसमें से 1 शिक्षिका को शासकीय प्राथमिक शाला थरगांव से हटा कर प्राथमिक शाला खपरीडीह में अगामी आदेश तक व्यवस्था किया गया है, जबकि पहले से ही प्राथमिक शाला खपरीडीह में 8 शिक्षक पदस्थ है वहाँ की शिक्षको की संख्या 9 हो गई जबकि थरगांव प्राथमिक शाला में 60 बच्चे होने के उपरान्त 01 शिक्षिकीय शाला हो गया। वहाँ 01 शिक्षिका होने के उपरान्त भी आर्थिक सर्वेक्षण में ड्यूटी लगा है। जब प्रश्न उतपन्न होता है कि मैडम के आर्थिक सर्वेक्षण मे जाने के उपरान्त स्कूल को देखे कौन, संचालन कौन करेगा। इस प्रकार के उदाहरण कसडोल ब्लाक में बहुत सारे स्कूलों में देखे जा सकते है, और इस प्रकार की स्थिति कसडोल ब्लाक में नियम विरुद्ध व्यवस्था करने के कारण उत्पन्न हुई है।
आरोप 03
कसडोल ब्लाक में बी.ई.ओ., डी.डी.ओ. का टी.डी.एस. अभी तक से जमा नही करने के कारण आयकर रिटर्न फाईल (ITR) करने में परेशानी हो रही है। जिसके कारण संबंधित शिक्षक-शिक्षिकाओं को 10 हजार का पैनाल्टी लग सकता है इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। इस प्रकार की लापरवाही पूर्ण कार्य के कारण शिक्षक-शिक्षिकाओं को आर्थिक हानि उठाना पड़ सकता है। उपरोक्त सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बी.ई.ओ. कसडोल श्री आर.एल. जायसवाल के ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए सभी प्रकरणो अतिशीघ्र निराकरण करने की कृपा की बात शिकायत मे कही गई है।
CG: Assistant Public Relations Officer Gulab Dadsena honored by cabinet minister कवर्धा। कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा के गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सहायक जनसंर्पक अधिकारी गुलाब कुमार डड़
रायपुर। अब 12 साल के बच्चों को घर-घर में जाकर कोरोना का टीका लगाया जाएगा, ग्रीष्मकालीन छुट्टी लगने की वजह से यह समय मे परिवर्तन की गई है, 2 मई से प्रतिदिन सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक अभियान चलेगा। ग
Aadhar updation work started in 83 Aadhar Seva Kendras of the district… Aadhar card made 10 years ago will have to be updated बलौदाबाजार। भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार जिलें में कुल 83 आधार