ब्रेकिंग -IND vs NZ ODI : रायपुर मे शमी , सुंदर और पांड्या ने मचाया बवाल….108 रन पर पूरी टीम ढेर…। चमन बहार

रायपुर ।

रायपुर का शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए कब्र बन गया। पूरी न्यूजीलैंड की टीम 108 रनों पर ढेर हो गयी। भारत को अब जीतने के लिए 109 रनों का लक्ष्य दिया गया है। न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 109 रनों का छोटा-सा टारगेट दिया है। मेहमान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में 108 रन ही बना सकी।आखिरी विकेट के रूप में ब्लेयर टेकनर आउट हुए।

उन्हें कुलदीप ने बोल्ड कर दिया। इससे पहले, ग्लेन फिलिप्स (36 रन), मिचेल सेंटनर 27 रन और माइकल ब्रेसवेल 22 रन ने रन का योगदान दिया।

शेष बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। टीम के टॉप-5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। एक समय टीम ने 15 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में माइकल ब्रेसवेल और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को आगे बढ़ाया।

दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 41 रनों की पार्टनरशिप हुई। फिर सेंटनर और फिलिप्स ने सातवें विकेट के लिए 47 रन जोड़े।

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए। जबकि हार्दिक पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

https://m.cricbuzz.com/live-cricket-scorecard/59986/nz-vs-ind-new-zealand-tour-of-india-2023

error: Content is protected !!