CG ब्रेकिंग- 3 शिक्षक बर्खास्त : 3 सहायक शिक्षक बर्खास्त… लापरवाही करने पर बर्खास्त आदेश जारी…। चमन बहार
Breaking- 3 teachers sacked: 3 assistant teachers sacked… Order issued
जशपुर।
3 सहायक शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है, इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है, पत्थलगांव में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है, बर्खास्तगी की कार्रवाई शिक्षकों के लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर हुई है, तीन सहायक शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन नोटिस के जवाब नहीं मिलने पर उन्हे बर्खास्त किया गया है, बर्खास्त किए गए शिक्षकों में संजय कुमार मिंज, अभिलाषा तिवारी और बसंत कुमार पाटिल के नाम शामिल हैं।