लैंडिंग के वक्त सो गए फ्लाइट के दोनों पायलट, फिर ऐसा हुआ…। चमन बहार

फ्लाइट को लैंड कराने से पहले दोनों पायलट सो गए, प्‍लेन ‘ऑटोपायलट’ मोड पर चल रहा था. इसके बाद अलार्म बजने पर दोनों की अचानक नींद खुली. ATC भी दोनों पायलट से संपर्क करना चाह रहा था, लेकिन नहीं हो पाया. इस घटना को लेकर इंटरनेट यूजर्स ने रोष व्‍यक्त किया. इससे पहले भी अप्रैल में एक ऐसा ही मामला सामने आया था.

इथोपियन एयरलाइंस के पायलट 'ऑटोपायलट' मोड लगाकर सो गए थे (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)

इथोपियन एयरलाइंस के पायलट ‘ऑटोपायलट’ मोड लगाकर सो गए थे.

आये दिन दुनिया भर में हैरान कर देने वाले मामले होते ही रहते हैं, वैसे ही अफ्रीका के इथोपिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां एक फ्लाइट लैंड होने के बाद जानकारी मिली कि दोनों पायलट उड़ान के दौरान सो रहे थे. फ्लाइट ‘ऑटोपायलट’ मोड पर उड़ान भर रही थी. गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. क्‍योंकि फ्लाइट तय रनवे पर नहीं उतरी थी. फ्लाइट संख्‍या ET343 सूडान की राजधानी खारतूम से इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा आ रही थी. 15 अगस्‍त को यह घटना सामने आई. दावा किया जा रहा है कि फ्लाइट ‘ऑटोपायलट’ मोड पर थी. बीच में ‘ऑटोपायलट’ मोड डिस्कनेक्ट हुआ, फिर प्‍लेन के अंदर अलार्म बज उठा. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) भी कॉकपिट से संपर्क नहीं कर पा रहा था. अदीस अबाबा के ‘बोले एयरपोर्ट’ पर लैंडिंग के दौरान फ्लाइट रनवे के ऊपर से गुजर कर दूसरी तरफ जाने लगी. लेकिन इसी बीच पायलट की आंख खुल गई. फिर उन्‍होंने फ्लाइट को नियंत्रित कर लिया.

इस घटना को लेकर एविएशन एक्‍सपर्ट एलेक्‍स मैक्‍रेस (Alex Macheras) ने भी ट्वीट किया. उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा कि अफ्रीका की सबसे बड़ी एयरलाइन इथोपियन एयरलाइंस की यह घटना सामने आई है. अपने ट्वीट में उन्होंने बताया कि प्‍लेन 37000 फीट की ऊंचाई पर था. दोनों ही पायलट सो हुए थे.

error: Content is protected !!