बिलाईगढ़ : 1 क्विंटल का मिला कछुआ… देखने जुटी हजारों की भीड़…MLA चंद्रदेव राय भी पहुंचे…। चमन बहार

Bilaigarh: Tortoise of 1 quintal was found… Thousands of people gathered to see… MLA Chandradev Rai also reached… Chaman Bahar

बिलाईगढ़।

बिलाईगढ़ के जैतपुर महानदी में 4 फीट का कछुआ मिला है। बताया जा रहा है कि, कछुए का वजन 1 क्विंटल है। दरअसल, सूचना मिलते ही वन विभाग के संसदीय सचिव चंद्र देव राय मौके पर पहुंचे।इससे पहले ही वहां पर भारी मात्रा में कछुए को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने वन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि, कछुआ सुरक्षित अभ्यारण में छोड़ दें।

error: Content is protected !!