CG – BIJAPUR : बीजापुर जिले में भयंकर बाढ़… कई गांवों का मुख्यालय से फुटा सम्पर्क…NDRF समेत ग्रामीण बहे … 3 लोगों की मौत… चांवल से भरा ट्रक बाढ़ में बहा… ग्रामीणों का रात में सोना मुश्किल…

बीजापुर। जिले में लगातार बारिश से कई गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है, बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है ,सड़कें पानी में डूब चुकी हैं, बारिश से रोजमर्रा के काम के लिए लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी-नाले पार करने पर मजबूर हैं, लगातार बारिश होने से इंद्रावती नदी के आस-पास के कई गांव डूबने के कगार पर हैं.

जिले में भारी बारिश होने से बाढ़ के कारण एक CRPF जवान सहित 3 ग्रामीणों की मौत हो गई है, लगातार बारिश होने से नदी उस पार के ग्रामीणों को राशन को लेकर भी बहुत परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है, कुछ जगहों में राशन पहुंचाने की तो कोशिश की जारी है, लेकिन राशन समय से नही पहुंच रहा है, इतना ही नहीं अधिक बारिश के कारण मेट्टूपल्ली में 200 क्विंटल राशन से भरा ट्रक और ट्रैक्टर पानी में जलमग्न हो गया।

बीजापुर जिले के कुछ ऐसे इलाके हैं जो इंद्रावती नदी के बगल में हैं, जो कभी भी डूब सकते हैं, नदी के आस-पास के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है, रात के अंधेरे में ग्रामीणों का सोना मुश्किल हो गया है , कभी भी पानी से घर डूबने का डर लोगों में बना हुआ है।

लोग लगातार बरिश रुकने को लेकर दुआ कर रहे हैं, बारिश को ध्यान में रखते हुए शासन-प्रशासन ने भी रेड अलर्ट जारी किया है, बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है, ताकि आसानी से प्रशासन से सम्पर्क कर सकें और रेस्क्यू टीम को मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर सके।

error: Content is protected !!