BIG NEWS: अब तक क्यों नहीं बनी कटगी में कालेज ? 2 साल बाद भी नहीं बनी कॉलेज…कालेज बनने से 30 से 32 गांव के छात्रों को मिलेगी सुविधा…पढ़ें विधायक शकुंतला साहू ने क्या कहा…। चमन बहार
दिनेश देवांगन.कटगी।
कटगी। बलौदाबाजार जिले कसडोल विकासखंड अंतर्गत आने वाला गांव कटगी और टुण्डरा में करीब दो साल पहले यहां कालेज बनाने की मुद्दा उठा था जिसके बाद कसडोल विधायक व संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने आदर्श ग्राम पंचायत कटगी आ कर स्थल चयन करने पहुंची थी। जिसमे निर्णय लिया गया था कि कटगी मे भी कालेज बननी चाहिए।
10-12 किलोमीटर दूर कालेज होने के कारण गरीब छात्र छोड़ देते हैं पढ़ाई…..
कई विद्यार्थी अपनी अंतिम पढ़ाई कटगी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12 वीं तक ही कर पाते हैं ऐसे में होशियार विद्यार्थी पढ़ने में पीछे हो जाते हैं जिनके पास साधन है वह आगे तक पढ़ सकते हैं लेकिन जो निर्धन विद्यार्थी हैं वह पैसे की कमी के कारण मजबूरन अपनी पढ़ाई बंद करनी पड़ती हैं। यहां कटगी आसपास केवल तीन ही कालेज है जो 12-13 किलोमीटर दूर में स्थित है वहीं यहां पढ़ाई करने पर विद्यार्थियों को कई प्रकार की परेशान का सामना करना पड़ता है जैसे बस की किराया , समय बर्बाद, व खाली पेट रहना (समय पर खाना -पीना नहीं मिलना ) जैसे कई तरह की परेशानी का सामान करना पड़ता है। वही इसी को देखते हुए गांव के गणमान्य नागरिकों ने कई सालों से गांव में कालेज बनने की मांग कर रहे है,। लेकिन आज तक गांव में कालेज नहीं बन पाई है।
2 दिसंबर 2020 की तस्वीर….
विधायक शकुंतला साहू ने दो साल पहले ही स्थल चयन कर कहीं थी की अगले सत्र से यहां कालेज संचालित हो जायेगी परन्तु दो साल बाद भी आज तक कटगी में कालेज नहीं बनी है जो सवाल खड़े करते हैं , ऐसे कटगी क्षेत्र के विद्यार्थी और लोगों मे आक्रोश हैं दो साल बाद भी कटगी में कालेज नहीं बन पाई है जिसका भुगतान क्षेत्र के विद्यार्थियों को करना पड़ रहा है जिसके चलते मजबुरन कटगी से 15 से 25 किलोमीटर दूर सोनाखान व कसडोल, शिवरीनारायण, खरौद राहौद, बलौदाबाजार , बिलासपुर , रायपुर जैसे जगहों पर पढ़ने के लिए मजबुर है ।
तस्वीर टुण्ड्रा के निर्माणाधीन कालेज …
टुण्ड्रा के लोगों ने विधायक चंद्रदेव राय को सहारा…..
वही टुण्ड्रा की बात की जाये तो यहां कुछ महीने पहले ही कालेज के लिए भूमि पूजन हुई है , वही यहां कालेज बनना भी शुरू हो चुका है यहां नीव भी डल चुकी है , वही इस क्षेत्र के जाने – माने विधायक व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने यहां कालेज बनने की बात कही थी लोगों ने विधायक चंद्रदेव राय की काम को सहारा है। लेकिन कटगी में आज तक कालेज बननी भी शुरू नहीं हुई है, जो सवाल खड़े कर रहे हैं। आखिर आज तक कालेज किस कारण नहीं बनाई जा रही है ?
कटगी मे कालेज बनाने से 32 गांव के छात्रों को मिलेगी सुविधा….
सेल, साबर, भदरा, पिसीद,छांछी, छेछर, सर्वानी, सर्वा, बैजनाथ, मल्दा,मल्दी, मड़कडा, थरहीडीह, झबडी, खैरा, लखमईसत्ती, मोतीपुर,आमाखोहा, डेराडीह,अमोदी, रामपुर,मानाकोनी,दर्रा, कोट, मटिया, मड़वा,तेंदुभाटा, नावापारा,धरमपुर, बलौदा,हसुवा, कोटियाडीह जैसे गांव के छात्र कटगी में कालेज बनने का इंतजार कर रहे हैं,जिससे कालेज ज्यादा दूर नहीं पड़ेगा। और आने-जाने में सुविधा होगी।
इस मामले में कसडोल के विधायक व संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने क्या कहा…..
“हम लोग सर्वे करा के जगह देख के भेज दिये है बजट में जुड़ेगा तो हो जायेगा तो अच्छा होगा हम लोग भी प्रयास रखें है की हो जाये तो अच्छा होगा उधर गिधौरी साईड के बच्चे भी कटगी आते हैं । “
(फोटो :ओमेश देवांगन व देवांशु थवाईत)