BIG NEWS:अब CSC में होगा डाक घर का यह काम पढ़ें…. जरुरी सूचना … पढ़ें… चमनबहार ।
योजना के तहत कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के ग्राम स्तरीय उद्यमी अपने क्षेत्रों में स्पीड पोस्ट और रजिस्टर्ड पार्सल की बुकिंग करेंगे। इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर के सेंट्रलाइज डिस्टल सेवा पोर्टल का उपयोग किया जाएगा। इस व्यवस्था के तहत गांवों में स्थित सीएससी में ही स्पीड पोस्ट और रजिस्टर्ड पार्सल की बुकिंग करेंगे। बुकिंग के बाद स्पीड पोस्ट और पार्सल को नजदीक के डाक कार्यालय में कॉमन सर्विस सेंटर के ग्रामीण उद्यमी ही पहुंचाएंगे। इससे दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को स्पीड पोस्ट और पार्सल बुक कराने के लिए दूरदराज के कस्बों और शहरों में जाने की जरूरत नहीं रहेगी।
कॉमन सर्विस सेंटर के प्रबंध निदेशक दिनेश त्यागी ने हमसे बातचीत में बताया कि इस सेवा से मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा।इससे ग्रामीण क्षेत्रों में डाक विभाग का कारोबार भी बढ़ेगा। लोगों को पार्सल और स्पीड पोस्ट बुक कराने के लिए दूरदराज के क्षेत्रों तक जाने की जरूरत नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि यह करार कॉमन सर्विस सेंटर और भारतीय डाक, दोनों के लिए लाभकारी है।
इससे ना केवल डाक मित्र सेवा की लोकप्रियता बढ़ेगी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में लॉजिस्टिक कारोबार में भी गति आएगी। इससे ग्राम स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर चलाने वाले उद्यमियों को भी आय का एक नया माध्यम हासिल होगा। जबकि इनके माध्यम से बुक होने वाले अतिरिक्त पार्सल और स्पीड पोस्ट के रूप में डाक विभाग की आय भी बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह और सूक्ष्म – लघु – मध्यम उद्योगों को भी गति प्रदान करेगा। वह अपने सामान को विभिन्न प्लेटफार्म पर इसके माध्यम से बेचने की प्रक्रिया को गति दे पाएंगे।त्यागी ने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर चलाने वाले सभी ग्रामीण उद्यमी लोगों को उनके सामान की पैकिंग में भी सहायता करेंगे।