BIG NEWS:बैंक का काम जल्दी निपटा ले नहीं तो इस माह में बैंक का चक्कर काटते रहे जायेगा…

नई दिल्ली। यह फरवरी महीना शुरू हो गया है। तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार इस महीने यानि फरवरी में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन रहेंगी। यदि आप बैंक से संबंधित किसी काम से अपनी शाखा में जाने की योजना बना रहे हैं, तो इस बात को ध्यान में रखें कि फरवरी के महीने में बैंकों में 12 अवकाश होंगे। फरवरी का महीना साल का सबसे छोटा महीना होता है। इसलिए सभी के लिए यह जानना जरूरी है कि रविवार और दो शनिवार के अलावा कौन से दिन बैंक अवकाश के अंतर्गत आएंगे।

छुट्टियों की लिस्ट….

2 फरवरी, बुधवार (सोनम लोचर) – सिक्किम क्षेत्र में बैंक अवकाश

5 फरवरी, शनिवार (सरस्वती पूजा/बंसंत पंचमी) – कोलकाता, भुवनेश्वर और अगरतला में बैंक अवकाश

6 फरवरी, रविवार – सप्ताहांत

12 फरवरी, शनिवार – दूसरा शनिवार

13 फरवरी, रविवार – सप्ताहांत

15 फरवरी, मंगलवार (हज़रत अली जन्मदिन/लुई-नगई-नी) – लखनऊ, कानपुर और इंफाल में बैंक अवकाश

16 फरवरी, बुधवार (गुरु रवि दास जी का जन्मदिन) – चंडीगढ़ में छुट्टी

18 फरवरी, शुक्रवार (डोल जात्रा) – कोलकाता में छुट्टी

19 फरवरी, शनिवार (छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती) – मुंबई, नागपुर और बेलापुर में बैंक अवकाश

20 फरवरी, रविवार – सप्ताहांत

26 फरवरी, शनिवार – चौथा शनिवार

27 फरवरी, रविवार – सप्ताहांत

वहीं बैंक कर्मचारियों ने 23 फरवरी और 24 फरवरी को हड़ताल का भी ऐलान किया है।सेंट्रल ट्रेड यूनियन्स और ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉइज एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों ने मिलकर बैंक हड़ताल करने की घोषणा की है। जिसमें देश भर के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक शामिल होंगे। इसकी वजह से 23 से 27 फरवरी तक 4 दिन नहीं कामकाज नहीं होगा।

अगर संगठन 23 और 24 फरवरी को हड़ताल पर रहते हैं तो फरवरी में 23 से 27 तारीख यानी 5 दिनों में 4 दिन बैंकों में कामकाज ठप रहेगा। 23 और 24 को हड़ताल और 26-27 फरवरी को क्रमश: चौथा शनिवार और रविवार होने के कारण बैंक में काम नहीं होगा।

error: Content is protected !!