CG- बड़ी खबर : कल से कर्मचारियों का बड़ा आंदोलन…. दफ्तर से लेकर स्कूल तक सब बंद.. अफसर से लेकर चपरासी तक हर कोई हड़ताल में… शिक्षा ,स्वास्थ्य समेत सब होगी प्रभावित… । चमन बहार

रायपुर।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले 25 से 29 जुलाई तक सरकारी अमला हड़ताल पर रहेगा. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ते के लिए 80 से ज्यादा कर्मचारी संगठन कल से हड़ताल पर रहेंगे. छत्तीसगढ़ में डीए और महंगाई भत्ता पर कल से बड़ा आंदोलन होगा।

दावा है कि प्रदेश के अधिकांश दफ्तर सूने रहेंगे और स्कूलों में ताला लटका रहेगा, इस दौरान न स्कूल खुलेंगे, न ही सरकारी दफ्तरों में काम होगा।

यहां तक कि अफसरों की गाड़ियों के लिए ड्राइवर भी नहीं मिलेंगे. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडेरशन के संयोजक कमल वर्मा के मुताबिक फेडरेशन के बैनर तले सभी संगठन एकजुट हैं।

सभी कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यालय व विभाग प्रमुखों को अवकाश की सूचना दे दी है, अपनी मांगों के समर्थन में सभी एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे, कई जिलों में स्वास्थ्यकर्मियों ने अपना समर्थन पत्र फेडरेशन को दिया है, नर्स भी हड़ताल में शामिल हो रही है।

यही स्थिति जिले स्तर के दफ्तरों में भी होगी, राजस्व विभाग का पूरा अमला हड़ताल में शामिल हो रहा है. यानी पटवारी से लेकर तहसील, एसडीएम, कलेक्टोरेट और रजिस्ट्री दफ्तर सभी जगह कामकाज बंद रहेगा, ऐसे में जमीन की खरीदी-बिक्री, नामांतरण ठप पड़ जाएगी ,यही नहीं, आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र के भी काम अटक जाएंगे, तहसील से लेकर कलेक्टोरेट में सबसे ज्यादा लोगों की भीड़ रहती है. हफ्तेभर के लिए लोगों को भटकना पड़ेगा।

लिहाजा स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती है. वहीं निगमकर्मियों ने भी हड़ताल पर जाने की बात कही है, लिहाजा सफाई व्यवस्था से लेकर अन्य गतिविधियां प्रभावित हो सकती है।

इंद्रावती भवन में राजपत्रित अधिकारियों से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक सभी हड़ताल में शामिल हो रहे हैं, इस स्थिति में वहां पूरा कामकाज बंद रहेगा, इस दौरान यदि डायरेक्टर पहुंचते भी हैं, तो उन्हें पानी पिलाने से लेकर फाइल लाने-ले जाने के लिए भी कोई नहीं मिलेगा, ।

परिवहन विभाग का भी समर्थन होने के कारण ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं बनेगा, 34 प्रतिशत महंगाई भत्ते व गृह भाड़ा भत्ते के लिए सभी शिक्षक संगठन एकजुट होकर आंदोलन में शामिल हो रहे हैं, इस वजह से स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियां, यहां तक कि मध्याह्न भोजन भी प्रभावित होगा, स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में इस दौरान होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं , राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कर्मचारी भी हड़ताल पर हैं, इसलिए वहां भी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित होंगी।

error: Content is protected !!