CG- बड़ी खबर : टुण्डरा क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी खबर… सोमवार को बनने जा रहा है तहसील कार्यालय… इस जगह होगा अस्थाई तहसील कार्यालय…जाने पूरी खबर…। चमन बहार

बलौदाबाजार।

नगर पंचायत टुण्डरा क्षेत्र के लोगों के लिए खुशखबरी है अब टुण्डरा तहसील कार्यालय अपने अस्तित्व में आने जा रहा है 17 तारीख सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअल उद्घाटन करेंगे…

क्षेत्र के लिए तहसील कार्यालय मिलना काफी लाभदायक होगा लोगों का काफी सालों से की मांग पुरा होने जा रहा है क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल बना हुआ है । अभी फिर हाल सांस्कृतिक भवन को ही तहसील कार्यालय बनाया जायेगा। यहाँ से ही सारा कार्य संचालित किया जायेगा, नया स्थाई भवन बनने तक सांस्कृतिक भवन ही तहसील ऑफिस होगा ।

लेकिन टुण्डरा जाने के दो मुख्य मार्ग हैं दोनों रास्ता पुरी तरह से खराब हो गया है यहां जाने के दो तरफ से रास्ता है पहला तो गिधौरी से टुण्डरा जो 5 किलोमीटर की दुरी पर है और दुसरा अमलीडीह के रास्ते टुण्डरा जा सकते हैं लेकिन वर्तमान स्थिति में दोनों रास्ता पुरी तरह खराब है सैकड़ों गढ्ढे हो गये है जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें आ रहा है क्षेत्र के लोग सड़क बनवाने की मांग कर रहे वही गिधौरी से टुण्डरा 5 किलोमीटर की सड़क बनने की बजट में पास हो गई है लेकिन अभी तक नहीं बना है इसी कारण से लोगों में भारी आक्रोश की भावना बना हुआ है अब देखना यह होगा कि तहसील कार्यालय बनने के बाद कितनी तेजी से सड़क बनता है।

error: Content is protected !!