CG- बंद रहेगी शराब दुकान : शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर…. इस दिन शराब दुकान बंद रहेगी… सभी देशी -विदेशी शराब दुकान बंद….। चमन बहार
अम्बिकापुर।
गांधी जयंती पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 62 तथा वर्ष 2022-23 की आबकारी नीति के अंतर्गत व्यवस्थापन एवं अन्य बिंन्दुओं पर शासन के निर्देशानुसार वाणिज्य कर आबकारी विभाग द्वार 02 अक्टूबर 2022 गांधी जयंती दिन रविवार को शुष्क दिवस घोषित गया है। उक्त दिवस को जिले की समस्त देश/विदेशी मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी तथा मदिरा का विक्रय, धारक एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
अम्बिकापुर कलेक्टर कुंदन कुमार ने 2 अक्टूबर 2022 गांधी जयंती को शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दिवस जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानें, एफएल 8, एवं मद्य भाण्डागार बंद रहेगी। इस दिन मदिरा का विक्रय, परिवहन एवं परोसना पूर्णतः बंद रहेगा। गांधी जयंती 02 अक्टूबर के अवसर पर गरियाबंद जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
उक्त दिवस को जिले की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें तथा मद्य भाण्डागार पूर्णतः बंद रहेगी। कलेक्टर प्रभात मलिक ने शुष्क दिवस में किसी भी अधिकृत एवं अनाधिकृत स्थानों से मदिरा का अवैध निर्माण, आधिपत्य, परिवहन, क्रय-विक्रय, भण्डारण तथा तस्करी न हो इस पर पूर्ण नियंत्रण रखने तथा शिकायत प्राप्त होने पर सख्ती से रोक लगाने और उन्हें जप्ती की कार्यवाही करने जिला आबकारी अधिकारी को आदेशित किया है।