BIG NEWS: बड़ा हादसा… प्लेन क्रैश… बिजली के खंभे से जा टकरा गई प्लेन …. पायलट की मौत……

नई दिल्ली। तमिलनाडु के नलगोंडा में प्लेन हादसे का शिकार हो गया। बिजली के खंभे से टकराकर एविएशन एकेडमी का प्लेन क्रैश हुआ। ट्रेनी पायलट की मौत हो गई। महिला ट्रेनी पायलट तमिलनाडु की ही रहने वाली थी। आंध्रप्रदेश में शनिवार को एक एविएशन एकेडमी का प्लेन हादसे का शिकार हो गया।

यहां प्लेन क्रैश होने से एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई। पायलट का नाम महिमा बताया जा रहा है, जो तमिलनाडु की ही रहने वाली थी। हादसा आंध्र के नलगोंडा में हुआ है। प्लेन ने तमिलनाडु के गुंजुर जिले के मचेरला से उड़ान भरी थी।

बताया जा रहा है कि प्लेन उड़ान भरते वक्त बिजली के खंभे से टकरा गया था। जिसके बाद वह मैदान में क्रैश हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए हैं। इससे पहले कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश सरकार का स्टेट प्लेन रेमडिसिविर इंजेक्शन लेकर अहमदाबाद से ग्वालियर आ रहा था। ग्वालियर हवाई अड्डे पर लैंड करने के दौरान प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसकी क्रैश लैंडिंग करानी पड़ी थी।

error: Content is protected !!