फर्जीवाड़ा रोकने के लिए नियमों में बड़ी बदलाव…. प्रधानमंत्री किसान निधि योजना का लाभ अब सिर्फ इन्हें ही मिलेगी…. जाने पूरी खबर…
नई दिल्ली।सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए नियमों में बदलाव किया है। पीएम किसान निधि योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए अब राशन कार्ड का नंबर अनिवार्य कर दिया गया है। नए नियम के मुताबिक राशन कार्ड का नंबर आने के बाद ही पति या पत्नी या उस परिवार के किसी भी सदस्य को पीएम किसान निधि योजना का लाभ मिल जाएगा। इसके अलावा दस्तावेज की सॉफ्ट कॉपी बनाकर पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत देश भर के करोड़ों किसान को ₹6000 सालाना मिलते हैं, सरकार यह रकम किसानों के खेतों में ऑनलाइन ट्रांसफर करती है।
पीएम किसान योजना के तहत पहली बार रजिस्ट्रेशन कराने वाली आवेदक को राशन कार्ड का नंबर अपलोड करना होगा। अब खेतानी आधार कार्ड ,बैंक पासबुक और घोषणा पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है।