बिग बुल : राकेश झुनझुनवाला का निधन…. 5 हजार को इतने करोड़ बनाये …. 62 साल की उम्र में निधन… । चमन बहार

मुम्बई। दलाल स्ट्रीट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का आज सुबह निधन हो गया । 5 हजार रुपए से 25,425 करोड़ बनाये थे। शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला 62 साल के थे ।

झुनझुनवाला ने पिछले हफ्ते ही ‘ अकासा ‘ एयरलाइन के साथ एविएशन सेक्टर में भी एंट्री ली थी । झुनझुनवाला एक समय में स्टॉक मार्केट में बियर थे यानी मंदड़िए ।

उन्होंनें 1992 में हर्षद मेहता घोटाले का खुलासा होने पर शॉर्ट सेलिंग के जरिए बड़ा मुनाफा कमाया था । 1990 के दशक में भारतीय स्टॉक मार्केट में कई प्रतिष्ठित कार्टेल थे ।

error: Content is protected !!