2 साल बाद हुई भूमिपूजन…. नगर पंचायत टुण्ड्रा में बनेगी कालेज…. इनके नाम से होगी कालेज का नाम….
बलौदाबाजार ।
बलौदाबाजार जिले के विकासखंड कसडोल अंतर्गत स्थित नगर पंचायत टुण्डरा में शिवरीनारायण मठ मंदिर के पूर्वाचार्य श्री महन्त लाल दास जी महाराज के नाम से महाविद्यालय निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री महन्त लाल दास शिक्षण समिति शिवरीनारायण के द्वारा महाविद्यालय निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें संस्था के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अलावा सभी पदाधिकारी गण उपस्थित थे। विधि पूर्वक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना पूर्ण होने के पश्चात भूमि पूजन किया गया।
इस अवसर पर अपने संदेश में राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि इस क्षेत्र के निवासियों की बड़ी लंबी मांग थी कि यहां पर उच्च शिक्षा की व्यवस्था की जाए, कारण कि बिलाईगढ़ से लेकर के कसडोल के बीच लगभग 50 किलोमीटर की दूरी में कोई भी शासकीय या अशासकीय महाविद्यालय नहीं होने के कारण विशेषकर गरीब एवं मध्यम वर्ग के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा की प्राप्ति में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि 2 वर्ष पहले ही कॉलेज पढ़ने की बात चल रही थी लेकिन यस फिर दब सी गई थी। बिलाईगढ़ विधायक चंद्र देव राय ने यहां कालेज बनाने की बात कही थी। लेकिन अब दो वर्ष बाद यहां भूमि पूजन हुई जो गर्व की बात है।
इसे ध्यान में रखकर श्री महन्त लाल दास शिक्षण समिति शिवरीनारायण के द्वारा नगर पंचायत टुण्डरा में श्री महन्त लाल दास जी महाराज के नाम पर महाविद्यालय की स्थापना को लेकर विचार विमर्श हुआ। सबकी सहमति से जनहित को ध्यान में रखते हुए यहां आने वाले शिक्षा सत्र में महाविद्यालय की स्थापना की जावेगी। उल्लेखनीय है कि इस शिक्षण समिति के द्वारा जिला जांजगीर चांपा के शिवरीनारायण में श्री महन्त लाल दास महाविद्यालय विगत अनेक वर्षों से संचालित हो रहा है।
टुण्डरा में महाविद्यालय की स्थापना से जिला बलौदा बाजार भाटापारा में भी उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा विशेषकर उन छात्राओं को इसका लाभ प्राप्त होगा जो बड़े शहरों में जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अपने लक्ष्य से वंचित हो जाते हैं।