CG- बिलाईगढ़ क्षेत्र मे मिला भालू का बच्चा…देखने लोगों की भीड़…। चमन बहार

Bear’s cub found in Bilaigarh area…People also want to see

बिलाईगढ़ ।

बिलाईगढ़ वन परिक्षेत्र मे एक मामला सामने आया है यहां के ग्राम लिमतरी में महिला पर भालू के हमला करने का मामला का है। महिला धान मिंजाई कराने गई हुई थी। इस दौरान मादा भालू ने उस पर हमला कर दिया हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल महिला गांव की सरपंच है। बिलाईगढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत लिमतरी की सरपंच पार्वती साहू शुक्रवार सुबह नरधा मंडी के पास स्थित अपने खेत में धान मिंजाई कराने गई थी। इस दौरान खेत में ही एक मादा भालू ने उस पर हमला कर दिया।

हमले में ‘महिला के मस्तक, आंख, गला और छाती में गंभीर रूप से चोट आई है। 2000 रुपए की सहायता राशि दी गई। घटना के बाद पीड़िता को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में भर्ती कराया गया था। इसके बाद प्राथमिक उपचार कराकर सिम्स हॉस्पिटल बिलासपुर रेफर कर दिया गया। इसके बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी बिलाईगढ़ ने पीड़िता को 2000 रुपए की तत्काल सहायता राशि भी प्रदान किया।

लोगों की इस बात की खबर लगी तो शावक को देखने भीड़ लग गई थी जिसके बाद शावक की देख-रेख में वन विभाग जुट गया बताया गया कि नरधा मंडी के पास खेत में भालू ने गड्ढा खोदकर अपने एक शावक को भी छोड़ दिया है। इसकी जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शावक की देख-रेख में भीड़ गई। साथ ही आसपास के लोगों से भालू से दूरी बनाए रखने की अपील भी की है।

error: Content is protected !!