एशिया कप 2022 : राहुल द्रविड़ को कोरोना होने के बाद बीसीसीआई का फैसला…. एशिया कप के लिए वीवीएस लक्ष्मण अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त…। चमन बहार

खेल समाचार।

राहुल द्रविड़ कोविड-19 से संक्रमित एशिया कप 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात में शुरूभारत का पाकिस्तान से होगा पहला मुकाबला।राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में वीवीएस लक्ष्मण को एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम का अंतरिम हेड कोच नियुक्त किया गया है।

दरअसल मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोविड-19 से संक्रमित हैं और वे स्वस्थ होने के बाद ही टीम से जुड़ेंगे। द्रविड़ कोविड निगेटिव होने और बीसीसीआई की मेडिकल टीम से अनुमति मिलने के बाद ही टीम से जुड़ेंगे।

इस दौरान वीवीएस लक्ष्मण की टीम की एशिया कप से जुड़ी सभी तैयारियों की देखरेख एशिया कप 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हो रहा है। नैशनल क्रिकेट अकेडमी की कमान संभाल रहे वीवीएस लक्ष्मण, उप-कप्तान केएल राहुल, दीपक हुडा और आवेश ख़ान हरारे से दुबई पहुंचेंगे। लक्ष्मण ज़िम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम के कोच थे जबकि केएल राहुल कप्तान।एशिया कप 2022 में रविवार यानी 28 अगस्त को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच के साथ भारत अपने अभियान की शुरुआत कर रहा है।

error: Content is protected !!