BANK CLOSED: 22 अक्टूबर से लगातार 8 दिन बंद रहेंगे बैंक… जाने कौन कौन दिन बंद रह सकता है…। चमन बहार
बैंकों में 22 अक्टूबर से पूरे 8 दिन लगातार बंद रहेंगे. छुट्टियों के दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन होगी. त्योहार के सीजन में अगर आप बैंक से जुड़े जरूरी कामकाज टाल रखे हैं तो थोड़ा एलर्ट हो जाइए. 22 अक्टूबर को चौथा शनिवार है और महीने के चौथे शनिवार को बैंक बंद रहता है.
23 अक्टूबर को रविवार है. 24 अक्टूबर को काली पूजा /दीवाली / नरक चतुर्दशी है. ऐसे में गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर पूरे देश के बैंकों में छुट्टी है. 25 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा है. ऐसे में हैदराबाद, गंगटोक ,जयपुर और इंफाल में छुट्टी है. 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस/भाई दूज/दिवाली/लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस है।
इस उपलक्ष्य पर जम्मू, कानपुर, अहमदाबाद, बेंगलुरु,लखनऊ, मुंबई, देहरादून, नागपुर, शिमला, गंगटोक और श्रीनगर में अवकाश रहेगा. 27 अक्टूबर को भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली है. इस दिन इंफाल, कानपुर, गंगटोक, लखनऊ में छुट्टी रहेगी. 30 अक्टूबर को रविवार है. 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन है. इसके अलावा सूर्य षष्ठी/छठ पूजा है और इस दिन रांची पटना और अहमदाबाद में अवकाश रहेगा।