बलौदाबाजार : छात्रावास अधीक्षिका को जाति सूचक गाली -गलौज कर छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार…। चमन बहार
Balodabazar: Two accused arrested for molesting the hostel superintendent by abusing caste indicator
बलौदाबाजार।
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा अति. पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे एवं उप पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के संबंध समय समय पर दिशा निर्देश प्राप्त होते रहता है।
अनुसूचित जाति कन्या आश्रम की अधीक्षिका ने रिपोर्ट दर्ज कराया के ग्राम गिरौदपुरी के भुनेश्वर डडसेना व मारुत नंदन पटेल दिनांक 11/11/22 के दोपहर 02:30 बजे अनुसूचित जाति कन्या आश्रम गिरौदपुरी में जबरदस्ती प्रवेश कर प्रार्थीया को नौकरी से निकलवाने की धमकी देते हुए नीच जाति गाडा के हो कह कर अपमानित कर बेइज्जत करने की नियत से प्रार्थिया का हाथ बाह पकड़ लिए थे की रिपोर्ट पर चौकी गिरौदपुरी में अपराध क्रमांक 222/22 धारा 451,506,354,34 भा द वि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में प्रर्थिया एवं गवाहों के कथन के आधार पर कि आरोपियों के द्वारा प्रार्थीया को नीच जाति गाडा के हो बोलकर अपमानित करना पाए जाने से प्रकरण में एसटी /एससी की धारा 3 (2) ब,3(2)( v क) जोड़ी गई आरोपीगण भुवनेश्वर डडसेना व मारुत नंदन पटेल घटना दिनांक से ही फरार थे ।
जिनकी पता तलाश की जा रही थी इनके सकूनत में होने की सूचना पर चौकी गिरौदपुरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर इनके सकूनत पर दबिश देकरहिरासत में लेकर चौकी लाकर आरोपियों के द्वारा उपरोक्त धारा सदर का अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपियों को दिनांक 13/12/22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी नवीन शुक्ला, प्रधान आरक्षक राम प्रवेश घृतलहरे, संतोष टंडन आरक्षक मनोज पटेल, तिलक सिदार, प्रीबेंकर रात्रे की सराहनीय भूमिका रही ।