बलौदाबाजार: राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का हुआ शुभारंभ…जिले के 17 हजार से अधिक हितग्राही हुए लाभांवित…17 हजार 194 हितग्राहियों को मिला प्रथम किश्त के रूप में 3 करोड़ 43 लाख रुपए से अधिक की राशि…
बलौदाबाजार। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना एवं राजीव मितान क्लब का शुभारंभ आज रायपुर में सांसद राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किया गया।राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना तहत जिले के 17 हजार से अधिक हितग्राही लाभांवित हुए है। इसके तहत कुल 17 हजार 193 भूमिहीन कृषक मजदूरों को प्रथम किश्त के रूप में 3 करोड़ 43 लाख 88 हजार रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों राशि अंतरण कर दी गयी है। इस योजना के तहत भूमिहीन कृषक मजदूरों को प्रतिवर्ष 3 किस्तों में 6 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। आज उसका प्रथम किस्त के रूप में 2 हजार रूपए प्रत्येक हितग्राहियों जारी कर दी गयी है।
हितग्राहियों के खाते में पैसे आते ही चेहरे खिल उठे। ऐसे ही लाभांवित हितग्राही ग्राम सोनाडीह निवासी परमेश्वर निषाद ने कहा कि सरकार की इस मदद से हमे काफी राहत मिली है। उसी तरह ग्राम मोहतरा निवासी कैलाश गिरी ने कहा कि इस राशि से अन्य आवश्यकताओ को पूरी की जाएगी। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन बाद ‘न्याय सब्बो बर-सब्बो डहर’ के ध्येय को लेकर योजनाएं लागू की जा रही हैं और उनका क्रियान्वयन भी किया जा रहा है। विभिन्न वर्गों के लिए ‘न्याय’ की कड़ी में अब ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार के लिए ‘न्याय’ मिलने जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा शुरू की जा रही इस योजना के तहत ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार को प्रति वर्ष 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके लिए राज्य के अनुपूरक बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उल्लेखनीय ही कि छत्तीसगढ़ की आबादी में 70 फीसदी आबादी कृषि कार्यो से जुड़ी है। खेती-किसानी के कार्यो में काफी संख्या में कृषि मजदूरों जुड़े होते हैं। इनमें से कई ऐसे कृषि मजदूर हैं जिनके पास स्वयं की कृषि भूमि नहीं है और वे दूसरों की कृषि भूमि में श्रमिक के तौर पर काम कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इन्हीं भूमिहीन कृषि मजदूरों की समस्या को समझा और उन्हें आर्थिक संबल देने के लिए ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ लागू करने की घोषणा की। योजना के लिए 1 सितंबर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक भूमिहीन कृषि मजदूरों का पंजीयन किया गया। साथ ही हितग्राहियों की पहचान करने एवं उन्हें वार्षिक आधार पर अनुदान उपलब्ध कराने के लिए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सभी जिला कलेक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ का लाभ लेने के लिए अब तक जिले के 24 हजार 430 हितग्राहियों ने पंजीयन कराया था। जिसमे से आवेदनों के जांच एवं ग्राम सभाओं के अनुमोदन के पश्चात 17 हजार 194 हितग्राही पात्र हुए। इसमें तहसील कसडोल के 2 हजार 888,पलारी 3 हजार 743, बलौदाबाजार 2 हजार 589,बिलाईगढ़ 1 हजार 305, भाटापारा 2 हजार 21,लवन 1 हजार 510 एवं सिमगा के 3 हजार 138 हितग्राही शामिल है।
इसलिए योजना ….
छत्तीसगढ़ राज्य में ग्रामीण आबादी का एक बड़ा हिस्सा कृषि कार्यो से जुड़ा है। कृषि कार्यो में गांव में कई भूमिहीन परिवार कृषि मजदूरी का कार्य करते हैं। राज्य में खरीफ सत्र में ही कृषि मजदूरी के लिए पर्याप्त अवसर होते हैं, लेकिन रबी सत्र में फसल क्षेत्राच्छादन कम होने के कारण कृषि मजदूरी के लिए अवसर कम हो जाते हैं। इसमें से कई कृषि मजदूर भूमिहीन हैं, जिनके पास अपनी स्वयं की भूमि नहीं है। ऐसे में यह योजना भूमिहीन परिवारों के लिए एक बड़ा सहारा साबित होगी।