बलौदाबाजार : एमपी की गोवा शराब पकड़ाया…1 लाख 50 हजार की शराब जप्त… नाबालिग बालक समेत महिला गिरफ्तार…। चमन बहार
Balodabazar: MP’s Goa liquor caught… Liquor worth 1 lakh 50 thousand seized… Woman along with minor boy arrested….
बलौदाबाजार।
एमपी गोवा शराब का जखीरा पकड़ा गया। विशेष पुलिस टीम द्वारा ग्राम मुसवाठोडी में दबिश देकर एमपी गोवा शराब के साथ अपचारी बालक सहित महिला आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों से मध्य प्रदेश निर्मित 31 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब जप्त किया गया। ₹1,50,380 मूल्य कीमत का शराब जप्त किया गया। साथ ही अवैध रूप से शराब बिक्री ₹10,350 भी जप्त किया गया। आरोपी महिला के विरुद्ध नाबालिग बालक से अवैधानिक कार्य करवाते पकडे जाने पर धारा 83(2) जे.जे.एक्ट के तहत भी कार्यवाही की गई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में जिले में अवैध रूप से शराब बनाने वाले एवं दीगर राज्यों से शराब लाकर जिले मे सप्लाई करने वाले आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है।
इसी क्रम में एसडीओपी बलौदाबाजार सुभाष दास को अपने मुखबिरों से सूचना मिली की ग्राम मुसवाठोडी में बडी मात्रा मे मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब का जखीरा छुपाया गया है, जो कुछ दिनों में आसपास के ग्रामों में सप्लाई कर दिया जाएगा। कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीओपी सुभाष दास द्वारा अपने कार्यालय के पुलिस स्टाफ को लेकर, उपनिरी उमेश वर्मा के साथ ग्राम मुसवाठोडी में आरोपी खीखबाई निषाद उम्र 40 साल के घर में दबिश दिया गया। इस दौरान आरोपी महिला के साथ एक अपचारी बालक को एमपी अंग्रेजी गोवा शराब के साथ मौके पर ही रंगे हाथों पकड़ा गया।
पुलिस टीम को अचानक अपने सामने पाकर आरोपीगण हड़बड़ा गए। पुलिस की औचक कार्रवाई से उन्हें भागने का मौका नहीं मिला। इस दौरान पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से 31 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी गोवा शराब बरामद किया गया है, जिसका बाजार मूल्य ₹1,50,380 है। इसके साथ ही अवैध रूप से शराब बेचते हुए बिक्री रकम ₹10350 जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 50/2023 धारा 34(2), 35(1)ब, 36 आबकारी एक्ट एवं आरोपी महिला खीखबाई के विरुद्ध पृथक से नाबालिग बालक से अवैधानिक कार्य करवाते पकडे जाने पर 83(2) जे.जे.एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।