बलौदाबाजार: सुबह-सुबह 80 लोगों पर काल बन गया ट्रक… खुन से सन गई बस… गिधौरी-बरपाली मे ट्रक और बस मे जोरदार टक्कर… 1 की मौत,80 घायल….। चमन बहार
Balodabazar: In the early morning, 80 people lost their lives in a truck… Bus drenched in blood… Heavy collision between truck and bus in Gidhauri-Barpali… 1 killed, 80 injured….
बलौदाबाजार /गिधौरी -बरपाली।
आज सुबह 80 लोगों पर काल बनकर पहुंची बस और ट्रक में भीषण हादसा हो गई जिसमें कईयों के हाथ पैर टूट गया यह सड़क हादसा बरपाली के पास बाराती बस और ट्रक में भिड़ंत हुई है, इस हादसे में एक की मौत हुई है, वहीं 80 से अधिक लोग घायल हैं, सभी घायलों को बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गिधौरी, कसडोल समेत निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है,इनमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही गिधौरी पुलिस मौके पर पहुंची, ज्ञात है कि पचरी गांव से बारात कुर्रा रायपुर गए थे, तभी वापसी के दौरान यह हादसा हो गया, ट्रक और बस इतनी तेजी से टकराई है कि दोनों के आमने-सामने पूरी तरह चकना चूर हो गया है घायलों को अस्पताल पहुंचाया, बताया जा रहा था कि एक की मौत हुई है, मृतक का नाम बसंत कुमार साहू बताया जा रहा है, गिधौरी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।