बलौदाबाजार : पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा ने पूर्ण पेंशन के लिए दिया ज्ञापन…ज्ञापन में 5 प्रमुख मांग की… देखें..। चमन बहार

Balodabazar: Former Service Counting Teacher Morcha gave memorandum for full pension… 5 major demands in the memorandum… View

बलौदा बाजार।

प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवाकाल की गणना करने की मांग को लेकर प्रदेश में गठित पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के जिला प्रदेश एवं विकासखंड स्तर के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, सचिव, शिक्षा सचिव के नाम का ज्ञापन कलेक्टर बलौदाबाजार-भाटापारा को सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल ने अपर कलेक्टर बलौदाबाजार-भाटापारा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि शासन ने पुरानी पेंशन लागू कर दी है लेकिन हमारी प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि गणना करने के लिए स्पष्ट आदेश न कर पुरानी पेंशन से मिलने वाली पूर्ण लाभ की आशा पर तुषारापात कर रही है।

ज्ञापन के प्रमुख मांगों में …..

01.शिक्षाकर्मी के पद पर प्रथम नियुक्ति के आधार पर कुल सेवा की गणना किया जावे।

02. पेंशन हेतु अर्हकारी सेवा को केंद्र सरकार की तरह 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष किया जावे।

03.सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर किया जावे।

04.जनघोषणा पत्र के आधार पर क्रमोन्नत समयमान वेतनमान दिया जावे।

05.एनपीएस या ओपीएस का विकल्प भरने में कम से कम 3 माह का समय दिया जावे सम्मिलित है।

पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के प्रतिनिधियों ने जिला के शिक्षक साथियों से एनपीएस या ओपीएस विकल्प भरने पर जल्दबाजी न करने की अपील करते हुए कहा है कि शासन के स्पष्ट आदेश न होने से एक भ्रम की स्थिति बन गई है जिसे स्पष्ट करने के लिए मोर्चा का गठन हुआ है। मोर्चा के आंदोलन के दूसरे चरण में 15 से 19 फरवरी तक माननीय विधायकों को ज्ञापन सौंपा जाएगा और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया जावेगा कि पूर्ण पेंशन का लाभ दिया जावे।

आंदोलन के तृतीय चरण में 20 फरवरी को पूर्ण पेंशन की मांग को लेकर प्रदेश के शिक्षक संवर्ग द्वारा राजधानी रायपुर में जंगी प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा जाएगा। आज के कार्यक्रम में छग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला इकाई बलौदाबाजार-भाटापारा के जिलाध्यक्ष नंदलाल देवांगन,ब्लाक उपाध्यक्ष राजेंद्र पटेल, रोहित पटेल ,टिकेश्वर शाहजीत,महेश्वर जायसवाल सहित कई शिक्षक साथी सम्मिलित थे।

ज्ञापन की मांग पत्र….

error: Content is protected !!