बलौदाबाजार :राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के लिए करें नये आवेदन के लिए पोर्टल पुनः चालू….इतने तारीख तक कर सकते है आवेदन….। चमन बहार

Balodabazar: For Rajiv Gandhi Rural Landless Agricultural Laborer Justice Scheme, restart the portal for new applications…

6 जनवरी तक किया जा सकता है आवेदन….

बलौदाबाजार ‌।

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों से नये आवेदन प्राप्त करने तथा पूर्व में प्राप्त आवेदनों में कुछ आवेदनों की डाटा एंट्री छूटने की प्राप्त जानकारी के परिप्रेक्ष्य में नवीन आवेदन प्राप्त कर डाटा एन्ट्री के लिए पोर्टल को पुनः ओपन किया गया है। जिसके लिए हितग्राहियों से 6 जनवरी 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।


सचिव सह आयुक्त भू-अभिलेख द्वारा जारी समय सारणी अनुसार योजना अंतर्गत पोर्टल में डाटा प्रविष्टि कार्य 13 जनवरी 2023 तक पूर्ण करने, तहसीलदार व ग्राम पंचायत द्वारा पंजीकृत आवेदनों का परीक्षण कर स्वीकृति या निरस्त का निर्णय 20 जनवरी 2023 तक करने, आवेदनों के स्वीकृति या अस्वीकृति का ग्राम पंचायत पर प्रकाशन कर प्राप्त दावा आपत्ति का ग्राम सभा द्वारा 26 जनवरी 2023 तक निराकरण करने, ग्राम सभा के निर्णय अनुसार पोर्टल में 31 जनवरी 2023 तक अद्यतीकरण पूर्ण करने तथा 01 फरवरी 2023 को अंतिम सत्यापित सूची का ऑनलाइन प्रकाशन किया जाना है। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने सभी संबंधित अधिकारियों को योजना के तहत सभी पात्र हितग्राहियों का निर्धारित समय सीमा में प्रविष्टि कराने तथा पटवारी, सचिव आदि को जानकारी उपलब्ध कराते हुए कोटवारों के माध्यम से जमीनी स्तर पर मुनादी कराने के निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!