वेतन विसंगति की अनिश्चितकालीन हड़ताल से चरमराई शिक्षा व्यवस्था तो जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार ने आदेश जारी कर पुनः शाला मे उपस्थिति देने की बात कही है अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कही है।
आदेश कही यह बात….
वेतन विसंगति की हड़ताल कर रहे शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने आदेश जारी कर शाला वापस आने और उपस्थिति देने के लिए एक आदेश जारी किया है जिसमें में लिखा है सहायक शिक्षक/ सहा. शिक्षक (एल.बी) छत्तीसगढ़ सहायक, शिक्षक फेडरेशन के आव्हान पर 10 अगस्त 2023 से अनाधिकृत रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जिसे आप भी शामिल हैं जिससे शाला में अध्यापन कार्य बुरी तरह से प्रभावित है। बच्चों के हित में हड़ताल से 24 घंटे के भीतर वापस अपनी शाला में उपस्थिति दर्ज करावें, अन्यथा आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी, जिसके जिम्मेदार स्वयं शिक्षक होंगे….
अब देखना यह होगा कि क्या शिक्षक पुनः अपने अपने शाला लौट जायेगे!, क्या शाला मे फिर उपस्थिति देंगे!
रायपुर। बीच सड़क पर आज BMW कार धू-धूकर जल पड़ी। आग की लपटें इतना तेज थी कि मिनटों में ही पूरी कार खाक हो गयी। इधर कार सवार दो लोगों को कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। घटना पुरानी बस्ती इलाके की रिंग रोड बत
अम्बिकापुर। गांधी जयंती पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 62 तथा वर्ष 2022-23 की आबकारी नीति के अंतर्गत व्यवस्थापन एवं अन्य बिंन्दुओं पर शासन के निर्देशानुसार वाणिज
जांजगीर-चांपा। दृढ़ संकल्प, मजबूत इरादों और हौसलों से विपरीत परिस्थितियों में भी सपने साकार होते हैं। इन्हीं जज्बे के साथ छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा की पर्वतारोही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुश्री अमिता श्रीवा