वेतन विसंगति की अनिश्चितकालीन हड़ताल से चरमराई शिक्षा व्यवस्था तो जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार ने आदेश जारी कर पुनः शाला मे उपस्थिति देने की बात कही है अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कही है।
आदेश कही यह बात….
वेतन विसंगति की हड़ताल कर रहे शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने आदेश जारी कर शाला वापस आने और उपस्थिति देने के लिए एक आदेश जारी किया है जिसमें में लिखा है सहायक शिक्षक/ सहा. शिक्षक (एल.बी) छत्तीसगढ़ सहायक, शिक्षक फेडरेशन के आव्हान पर 10 अगस्त 2023 से अनाधिकृत रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जिसे आप भी शामिल हैं जिससे शाला में अध्यापन कार्य बुरी तरह से प्रभावित है। बच्चों के हित में हड़ताल से 24 घंटे के भीतर वापस अपनी शाला में उपस्थिति दर्ज करावें, अन्यथा आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी, जिसके जिम्मेदार स्वयं शिक्षक होंगे….
अब देखना यह होगा कि क्या शिक्षक पुनः अपने अपने शाला लौट जायेगे!, क्या शाला मे फिर उपस्थिति देंगे!
Pari came to Ranbir Kapoor’s house… Alia Bhatt gave birth to a daughter…. मुम्बई। बॉलीवुड में फैंस के सबसे चहेते कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पेरेंट्स बन चुके हैं, आलिया ने मुंबई केएच.एन रिलायंस
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी कॉलेजों में राज्य सरकार ने प्रवेश की तारीख बढ़ा दी है, अब कॉलेजों में 30 सितंबर तक दाखिला हो सकेगा। सामान्य स्तर पर कॉलेज में 17 सितंबर तक प्राचार्य खुद प्रवेश करा सकेंगे, जबक
जांजगीर-चांपा। इन दिनों प्रदेश में सड़क रुक ही नहीं रही है आज एनएच-49 मुख्य मार्ग पर ग्राम बडगढ़ के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 8 की हालत गंभीर है, घा