बलौदाबाजार : CM भूपेश बघेल का किया गया हैलीपेड में आत्मीय स्वागत… लोगों ने कहा- I LOVE YOU कका… CM भूपेश ने की 5 बड़ी घोषणा… देखें वीडियो…। चमन बहार
Balodabazar: CM Bhupesh Baghel was warmly welcomed in the helipad… People said I LOVE YOU Kaka
बलौदाबाजार ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सिमगा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम खपराडीह में हाईस्कूल प्रांगण में आयोजित बलौदाबाजार राज कुर्मी क्षत्रिय समाज के 5 वे राज अधिवेशन में शामिल हुए। उन्होंने समाज के पूर्वजों को श्रद्धासुमन अर्पित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल को लोगों ने आई लव यू काका का घर पुकारा रहे थे ।
मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा …
प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारियों के लिए जिला मुख्यालय में 24×7 आधुनिक ग्रंथालय।
सुहेला के दक्षिण की ओर में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र।
खपराडीह हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन।
खपराडीह ग्राम पंचायत में ही सामुदायिक भवन एवं मुक्तिधाम के लिए 20 -20 लाख रुपये की घोषणा।
साथ ही कुम्हारी जलाशय से सम्बंधित कामों में तेजी लाने के दिए निर्देश।