CG-बलौदाबाजार : तहसील का ऐलान… CM बघेल बघेल ने की बड़ी घोषणा… गिरौदपुरी मे होगी SDM कार्यालय…. यहां को तहसील बनने की घोषणा…. देखें घोषणाएं….। चमन बहार
Balodabazar: Announcement of Tehsil… CM Baghel Baghel made a big announcement… SDM office will be in Giroudpuri…. Announcement of making Tehsil here…. See announcements…. Chaman Bahar
बलौदाबाजार ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत बिलाईगढ़ विधानसभा के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने बिलाईगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत सरसींवा में आयोजित भेंट-मुलाकात में कई बड़ी घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि सरसींवा को तहसील बनाया गया है। वहीं सरसींवा और पवनी को नगर पंचायत बनाया जायेगा।
बड़ी घोषणा
सरसींवा को नवीन तहसील बनाने की घोषणा।
सरसींवा और पवनी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन की घोषणा।
बिलाईगढ़ में नवीन जिला सहकारी बैंक की शाखा।
बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बिस्तर क्षमता 30 बिस्तर से बढ़ा कर 50 बिस्तर की जायेगी।
बिलाईगढ़ नगर पंचायत में बस्ती पहुंचने एवं बस्ती से बाजार पहुंचने हेतु पुलिया का निर्माण हेतु राशि की स्वीकृति।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात के दौरान सोनाखान में की गई घोषणाएं…
1. शहीद वीर नारायण सिंह की कर्मभूमि सोनाखान स्थित एकलव्य आवासीय परिसर में विभिन्न संसाधनों हेतु 5.6 करोड़ रूपये स्वीकृति की घोषणा।
2. ग्राम सोनाखान में ग्रामीण अधोसंरचना विकास के लिये 2.5 करोड़ रूपये की स्वीकृति।
3. सोनाखान के समीपवर्ती ग्राम अर्जुनी, भूसड़ीपाली, महकोनी एवं महकम में विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु 50 लाख रूपये की स्वीकृति।
4. सोनाखान में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जायेगा ।
5. टुण्डरा के हाईस्कूल के लिए नये भवन का निर्माण कराया जायेगा।
6. गिरौदपुरी धाम के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के रूप में किया जायेगा।
7. सोनाखान में सहकारी बैंक खोला जायेगा।
8. जिले के भवनविहीन स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भवन बनाया जाएगा।
9. क्षेत्र के 44 गांवों में वीर नारायण सिंह समूह नल जल प्रदाय योजना की घोषणा।
10. गिरौदपुरी, राजादेवरी से बया पहुँच मार्ग पुल पुलिया सहित चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की घोषणा ।
11. चरींदा (बया) से बार होते हुए तुरतुरिया पहुँच मार्ग पुल पुलिया सहित चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की घोषणा ।
12. सलिहा से कुशगढ़ विजयमाल होते हुए सांकरा पहुँच मार्ग के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की घोषणा ।
13. गिरौदपुरी में अनुविभागीय कार्यालय (एस.डी.एम. कार्यालय) खोला जाएगा।