बलौदाबाजार : जीवन में एक ठन रिहीस आस, बनगे मोर सुंदर पक्का आवास- राधा बाई ध्रुव….। चमन बहार
Balodabazar: A stable hope in life, more beautiful pucca houses will be built – Radha Bai Dhruv
बलौदाबाजार ।
आज की दुनिया में हर व्यक्ति का ख्वाब होता है की उनका भी एक छोटा सा अपना आसियाना हो और वह उस आशियानों को बनाने के लिए जितनी चाहे मेहनत हो पुरे लगन से करता है। बलौदाबाजार नगर के वार्ड 19 के निवासी 60 वर्षीय महिला राधा बाई ध्रुव की है। जिनके पति ने ऐसे समय में उसका साथ छोड़ दिया जिस समय उसको ज्यादा जरूरत थी। जब उसके बच्चे 5 साल के थे तभी से उसके पति ने दूसरी शादी कर ली जिस कारण घर की सारी जिम्मेदारी उन पर आ गई।
घर की जिम्मेदारी के साथ साथ बेटी की पढाई की जिम्मेदारी भी थी। इन सभी कार्यो में पति का साथ मिलना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। मजदूरी का कार्य एवं दूसरों के घरो में काम कर अपने बच्चो की पढाई एवं घर की आवश्कता पूरी तो हो जाती थी पर जब मजदूरी के पैसे से पक्के मकान का निर्माण करने की सोचती थी तो वह स्तब्ध रह जाती थी। लेकिन मन में आस तो थी की पक्के मकान का निर्माण करना है इसी बीच उन्हे शिविर के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी मिली। साथ ही इस योजना से संबंधित नियम एवं आवश्यक दस्तावेजों के भी जानकारी दी गई। तत्काल उन्होने समय नहीं गवांते हुए कार्यालय नगर पालिका परिषद में जाकर पैतृक जमींन के दस्तावेज के साथ आवेदन जमा किया।
आवेदन जमा करने के कुढ ही दिनों बाद आवास की स्वीकृति प्राप्त हुई। साथ ही उन्हें चार किस्त के माध्यम से उनके खाते में राशि प्राप्त हुई और उन्होंने अपने पक्के मकान का निर्माण करवाया। आज सपरिवार हंसी खुशी के साथ अपने खुद के मकान पर निवास कर रही है।