बलौदाबाजार: बुजुर्ग महिला के एटीएम से निकाले 2 लाख 81 हजार दो गिरफ्तार एक फरार…
बलौदाबाजार।बलौदाबाजार एटीएम कार्ड फ्रॉड करने वाला गिरोह सोमवार को सिटी कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में आया है । गिरोह ने जिला मुख्यालय से ग्राम छुईहा के लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से पैसे निकाल लिए । आरोपियों ने महिला के घर से 16 जनवरी की रात चोरी की थी जिसकी रिपोर्ट 18 जनवरी को दर्ज कराई गई थी । इस चोरी में चोरों ने उनका एटीएम कार्ड भी चुरा लिया था ।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि छुईहा निवासी बुजुर्ग महिला स्वाति दुबे के एमटीएम कार्ड को चपेंड्रा निवासी अजय सिंह उर्फ अंजोर सिंह पिता कल्याण सिंह ( 26 ) एवं दुर्ग निवासी शैफ अली खान ,अंजोर खान पिता अयाज खान ( 20 ) द्वारा चोरी कर 2 लाख से अधिक रकम पार कर दी गई । प्रार्थी के होश उड़ गए जब उनके खाते से पैसे निकलने का मैसेज मोबाइल पर आया । एटीएम कार्ड से 2 लाख 81404 रुपए निकलने की शिकायत लेकर परिजन थाना पहुंचे । पुलिस ने जांच शुरू की और फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों ने घटना के बाद समीप के ढाबाडीह गांव के एक ढाबे से 2 बाइक भी चोरी की थी । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 बाइक , एक टीवी , 2 वॉटर गीजर , सोने की एक चेन एवं चोरी में प्रयुक्त अल्टो कार जब्त कर ली है । आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है ।