बलौदा : झेरिया यादव समाज ने किया मेरिट छात्रों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र से सम्मान….। चमन बहार

Baloda: Jheriya Yadav society honored merit students with shield and citation

कटगी।

जिला ग्रामीण बलौदाबाजार के झेरिया यादव समाज बलौदा परिक्षेत्र का वार्षिक अधिवेशन ग्राम बलौदा में 2 जनवरी 2023 को रखा गया था ।जिसमे एक सत्र की आय – व्यय एवं लेखा- जोखा का सामाजिक ब्यौरा सचिव शिव यादव के द्वारा प्रस्तुत किया गया । सर्वप्रथम यादव बंधुओं ने भगवान राधा कृष्ण की पूजा अर्चना व आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

तत्पश्चात शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों में उत्साह भरने तथा समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर कोरोना काल को छोड़कर कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक के साथ प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण छात्रों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र तथा प्रोत्साहन राशि दो हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया । जिसमे कक्षा दसवीं के छात्र कु जया यादव पिता बाबूलाल यादव 78% नगर टुण्ड्रा ,सूरजकुमार पिता दुजराम यादव 85% ग्राम कोटियाडीह ,साक्षी यादव पिता चंद्रकुमार यादव 86% ग्राम मड़वा , रामेश्वर यादव पिता बालाराम यादव 77% ग्राम नवीन अमलीडीह तथा कक्षा बारहवीं में गरिमा यादव पिता खोलबहरा यादव 75% ग्राम बलौदा और साक्षी यादव पिता चंद्रकुमार यादव 79% ग्राम मड़वा को शामिल किया गया ।

छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगामी सत्र के लिए विकासखंड स्तर में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण बलौदा परिक्षेत्र के छात्रों को परिक्षेत्र यादव समाज के द्वारा शील्ड व प्रोत्साहन राशि ग्यारह हजार रूपए तथा चंदराम यादव प्रदेश संगठन मंत्री की ओर से भी दस हजार रुपए से सम्मानित कर पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है ।

उल्लेखनीय है कि यादव समाज की वार्षिक सम्मेलन में उपस्थित समाज के बीच वर्ष भर की आय- व्यय की जानकारी विस्तार से सचिव शिव यादव के द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा रोकड बही की जानकारी कोषाध्यक्ष महावीर यादव के द्वारा ब्यौरा दिया गया । सम्मेलन में उपस्थित समाज को संबोधित करते हुए परिक्षेत्र अध्यक्ष खोलबहारा यादव ने संबोधित किया कि समाज में पद व जिम्मेदारी समाज की सेवा करने के लिए सौंपी जाती है और तब तक संभव नहीं है ,जब तक सामाजिक बंधुओं का सहयोग नहीं मिल पाता । समाज में न्याय स्थापित करने के लिए नाता रिश्ता एवं अपना पन को त्यागकर निष्पक्ष भाव से निर्णय करने पर समाज आर्थिक एवं सामाजिक रूप से आगे बढ़ती है ।

ग्राम मटिया में निर्माणाधीन यादव भवन के लिए झेरिया यादव समाज बलौदा परिक्षेत्र के द्वारा दस लाख रुपए की नगद सहयोग राशि देकर इसी सत्र में भवन निर्माण कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया तथा आगामी सत्र के लिए ग्राम कोटियाडीह में यादव बंधुओं के द्वारा निर्मित की जा रही भवन निर्माण की प्रगति को देखते हुए दस लाख रुपए की आर्थिक मदद कर यादव भवन को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया । जिसका सभी यदुवंशियों ने भवन निर्माण का समर्थन कर पदाधिकारियों के विकासपरक कार्यों की सराहना किए । अंत में पदाधिकारियों के द्वारा वरिष्ठ और सम्माननीय यादव बंधुओं का श्रीफल एवं गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर खोलबहरा यादव अध्यक्ष ,भुजाऊ राम यादव उपाध्यक्ष एवं सरपंच मटिया , सचिव शिव यादव ,कोषाध्यक्ष महावीर यादव ,सहसचिव भरथरी यादव ,प्रदेश संगठन मंत्री चंदराम यादव , मीडिया प्रभारी प्रकाश यादव व हरि यादव ,चंद्रकुमार यादव शिक्षक , ,धनसाय यादव , धरमलाल यादव , भजोराम यादव ,रामस्वरूप यादव , बट्टूलाल यादव, महेश यादव शिक्षक ,छोटेलाल यादव शिक्षक , राकेश यादव , मनहरन यादव ,धनेश्वर यादव सरपंच , ईश्वर यादव , नरसिंह यादव ,महेतरु यादव ,बिहारी यादव ,चंदराम यादव ,शीशराम यादव ,मनराखन यादव , पवन यादव ,गोपीचंद यादव ,गोपाल यादव ,प्यारेलाल यादव ,साहेबलाल यादव ,सालिक यादव ,बाबूलाल यादव ,भुवन यादव ,देवप्रसाद यादव ,राकेश बलौदा , रामसिंह यादव ,संतराम यादव ,कुटुलाल यादव ,समाजसेवक रामदुलारी, झीथू यादव ,दुकालू यादव सहित भारी संख्या में सामाजिक बंधु गण उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!