CG- बलौदा बाजार : अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन की हड़ताल का दिखा खास असर …. दो सूत्रीय मांगों को लेकर की जा रही है हड़ताल….. । चमन बहार

बलौदाबाजार/भटगांव।

अधिकारी-कर्मचारी बिलाईगढ़ फेडरेशन की प्रस्तावित हड़ताल का समस्त अधिकारी कर्मचारी समर्थन कर रहे है बिलाईगढ़ के सभी मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों ने बिलाईगढ़ के दसहरा मैदान में हड़ताल आरम्भ किया ।बतादे अधिकारी कर्मचारियो की कामबंद हड़ताल में प्रमुख रूप से 2 मांगे सम्मिलित है जिसमे सबसे पहले देय तिथि से 34% महंगाई भत्ता दूसरा सातवे वेतन पर गृहभाड़ा भत्ता देने की मांग किया गया है।

ब्लॉक संयोजक बी एल चंद्राकर ने बताया अगर हमारी मांग पूरी नही होती तो यह कार्यक्रम चतुर्थ चरण में किया जाएगा जो अनिश्चित कालीन हड़ताल होने वाली है ।कर्मचारी संगठनों के द्वारा केन्द्र के समान महंगाई भत्ता देय तिथि से देने और सातवें वेतनमान की अनुशंसाओं के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता प्रदान किए जाने की मांग वर्षों से की जा रही है लेकिन अभी तक पूरी नही हुई है मांगों को मनवाने प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी कामबंद कर दिए हैं.मांगे पूरी नहीं होने के कारण पूर्व प्रस्तावित कर्मचारियों की पांच दिवसीय हड़ताल 25 जुलाई सोमवार से प्रारंभ हो हुई है।

जिसमें सरकारी काम-काज पूरी तरह ठप रहने का दावा किया जा रहा है.वर्सन – बी एल चंद्राकर (ब्लॉक संयोजक कर्मचारी फेडरेशन संघ बिलाईगढ़ )छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आव्हान है छत्तीसगढ़ स्तर पर यह कार्यक्रम चल रहा है 25 तारिक से लेकर 29 तारिक तक जब तक मांग पूरी नही होती तक तक हमारा हड़ताल जारी रहेगा ।

वर्सन – बुगनी अजय (सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला अध्यक्ष )हमारी मुख्य मांग है गृह भाड़ा और महंगाई भत्ता है जो हमे केंद्र के समान मिलना चाहिए हो हमे नही मिल रहा है और हम कई वर्षों से मांग कर रहे है लेकिन पूरी नही हुई जिस वजह से रोड पर आज उतरना पड़ा ।

error: Content is protected !!