बिग ब्रेकिंग : शिवरीनारायण पुल डुबा …. आवागमन ठप… पुल के ऊपर चल रही है पानी… कब खुलेगी पुल …जाने पुरी खबर… । चमन बहार
जांजगीर -चांपा। इस वक्त सबसे बड़ी खबर निकल कर आ रही है कि महानदी अपने रौद्र रूप में दिखाई दे रही है शिवरीनारायण की पुल में पूर्ण रूप से आवागमन बंद हो चुकी है । जिसके चलते सैकड़ों गांव प्रभावित हो गये है, जिससे लोगों का काफी नुकसान हो रहा है , वही आज रविवार की सुबह 7 बजे की विडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं।
वही अभी सोशल मीडिया पर पुरानी विडियो काफी वायरल हो रही जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतें आ रहा है । लोग बेवकुफ बनाने के लिए पुराने – पुराने साल का विडियो शेयर कर रहे हैं ।
कल रात 8 बजे कि तस्वीर…
आपको बता दें की आज पुर्ण रुप से शिवरीनारायण पुल बंद रहेगी वहीं कल पुल पर साफ सफाई होने के बाद ही आवागमन सुचारू रूप से शुरू होगी।
गिधौरी की कुछ घरों में पानी घुस गया है जिससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है ।