विधानसभा चुनाव 2023: कांग्रेस ने जारी की अंतिम 7 प्रत्याशियों की लिस्ट… कसडोल से इन्हें मिला टिकट…। चमन बहार

Assembly Elections 2023: Congress released the list of last 7 candidates…he got ticket from Kasdol…. Chaman Bahar

दिनेश देवांगन.

रायपुर ।

कांग्रेस ने अपने बाकी बचे 7 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने बाकी बचे 7 सीटों में से दो विधायकों को रिपीट किया है। रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा को पार्टी ने दोबारा मौका दिया है, वहीं बैंकुठपुर से अंबिका सिंहदेव को मौका मिला है। वहीं सरायपाली, महासमुंद, कसडोल, सिहावा व धमतरी से प्रत्याशी बदले हैं।

error: Content is protected !!