एशिया कप 2022 : आज भारत और पाकिस्तान का जोरदार मुकाबला… जाने कैसे रहेगी दोनों टीमें….। चमन बहार

डेस्क।

एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आज 28 अगस्त रविवार को होने वाले मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेंगी, भारतीय समय के अनुसार भारत-पाकिस्तान का यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा, इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार नेटवर्क पर देखा जा सकता है, आज शाम को दुबई स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों का आमना-सामना होने जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुआई में पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी।

भारत अपने अभियान का आगाज 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर करेगा, बाबर आजम पाकिस्तानी टीम की बागडोर संभालने जा रहे हैं, मैच का सीधा प्रसारण शाम 7:30 बजे से हॉटस्टार , स्टार नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स फ्री डिश पर होगा. इस बार टीम का कॉम्बिनेशन बिल्कुल अलग है, तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, वहीं उनका साथ देने के लिए बाएं हाथ के युवा स्टार अर्शदीप सिंह मौजूद हैं।

टॉप ऑर्डर में हालांकि, राहुल, रोहित और विराट का फॉर्म थोड़ा चिंता का विषय है, लेकिन सूर्या, पंत, हार्दिक और जडेजा की मौजूदगी से इस चिंता को भी काफी हद तक दूर किया जा सकता है, एशिया कप यूएई में है तो इस बार स्पिनरों का जादू दिख सकता है जिसके लिए टीम इंडिया के लीडिंग टी20 विकेट टेकर युजवेंद्र चहल को सबसे बड़ी ताकत माना जा रहा है।

इस प्रकार रहेगी टीमें….

भारत-रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान. स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।

पाकिस्तान – बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

भारत और पाकिस्तान के बीच इससे पहले एशिया कप में 14 मुकाबले हुए हैं,जिसमें से भारत ने 8, पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं,एक मुकाबला दोनों टीमों के बीच बेनतीजा भी रहा है,साथ ही टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी,पिछली भिड़ंत 2016 में हुई थी जब भारत ने मैच जीता था, वहीं दूसरी बार ही टी20 फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन भी हो रहा है,ऐसे में रिकॉर्ड में मजबूत भारतीय टीम के हौसले भी बुलंद होंगे।

error: Content is protected !!