आक्रोशित : “शकुंतला साहू वापस जाओ” के लगे जोरदार नारे…नवीन महाविद्यालय वटगन का लोकार्पण में हुआ कांग्रेस MLA शकुंतला साहू का पुरजोर विरोध… देखें विडियो…। चमन बहार

Angry: Loud slogans were raised for Shakuntala Sahu to go back… Congress MLA Shakuntala Sahu strongly protested at the inauguration of the new college Vatgan… Read

पलारी

जिला बलौदाबाजार भाटापारा के पलारी विकासखंड के अंतर्गत वटगन में महाविद्यालय के 5 करोड़ के नवीन भवन का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक शकुंतला द्वारा किया गया किन्तु वटगन ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने शकुंतला साहू के पुरजोर विरोध करते हुए वापस जाओ के नारे लगाए जब इस विरोध के कारण जानने के लिये ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि से चर्चा किये तो उन्होंने बताया कि नवीन महाविद्यालय भवन का कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है सड़क से महाविद्यालय जाने के लिये रास्ता बना नहीं है क्षेत्रीय विधायक द्वारा आचार सहिता लागु हो जाने के कारण लोकार्पण रुक न जाये इस वजह से आनन फानन में लोकार्पण कार्यक्रम किया गया है।

यहां तक के भवन के महाविद्यालय नामकरण जैसे कार्य छूटे हुए हैं हम जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण द्वारा मिलकर कलेक्टर को इन सभी मुद्दे को अवगत भी कराया था और क्षेत्रीय विधायक का अगर इस प्रकार से स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि को नजर अंदाज करती है तो पूरे ग्राम पंचायत द्वारा एक स्वर से विरोध किया जायेगा जिस पर हम जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण अमल करते हुए नवीन महाविद्यालय के अस्थाई गेट को ताला लगाकर विरोध प्रारभ किया तत्पश्चात विरोध की जानकारी तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को हुई तो पुलिस बल के साथ उपस्थित होकर ताला तोड़कर प्रशानिक आगे की कार्यवाही की गयी इससे ग्रामीण का विरोध खत्म नहीं हुआ उन्होंने क्षेत्रीय विधायक के आने का इंतजार किया और जैसे ही करीब ढाई बजे विधायक की कार महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर पहुंची तो ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष एवं युवाओं द्वारा जमकर नारेबाजी करते हुए शकुंतला साहू वापस जाओ शकुंतला साहू हाय हाय के नारे के साथ-साथ ग्रामीण महिला-पुरुष एवं युवाओं द्वारा पुलिस के बीच झूमाझटकी हुआ और ग्रामीणों द्वारा आगामी विधानसभा चुवाव में वोट मांगने के लिये आये तो गांव में प्रवेश नहीं दिया जायेगा करके कहा गया।

इसके साथ ही साथ चर्चा के दौरान यह बात भी बताया गया कि विधायक के कहने पर अतिरिक्त तहसीलदार और एक और मैडम द्वारा दबावपूर्वक तरीके से कहा गया कि विधायक का लोकार्पण कार्यक्रम में सहयोग करों नहीं तो सरपंच को सरपंच पद से हटा देंगे।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में स्थान न दिया जाना एवं उनका उपेक्षा करना क्षेत्रीय विधायक का नौकरशाहो से दबाव बनवाना यह राज्य सरकार के छवि धूमिल करने जैसा कृत्य है मैं सरपंच प्रतिनिधि कांग्रेस कार्यकर्त्ता होते हूं फिर भी मुझे इस प्रकार के घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है मेरे एवं ग्रामीणों के लिये दुखद विषय है।

“कामराज वर्मा सरपंच प्रतिनिधि वटगन”

कार्यक्रम का विरोध भाजपाईयों द्वारा किया गया है

“शकुन्तला साहू MLA कसडोल”

देखे विडियो ….

error: Content is protected !!